Sensex High: भारतीय शेयर बाजार लगातार उछाल मार रहा है. अब सेंसेक्स ने ऑल टाइम हाई लगाया है. बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार 14 जुलाई 2023 को 502.01 अंक यानी 0.77 प्रतिशत उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 66,060.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 600.9 अंक चढ़कर 66,159.79 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था. सेंसेक्स लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है. ऐसे में सेंसेक्स के पुराने रिकॉर्ड्स के बारे में भी जान लेना चाहिए.
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स की हाल के वर्षों में प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार रही हैं—
14 जुलाई, 2023 – सेंसेक्स पहली बार 66,000 के ऊपर बंद. कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 66,159.79 अंक पर बंद.
13 जुलाई, 2023 – सेंसेक्स कारोबार के दौरान पहली बार 66,000 के पार गया.
तीन जुलाई, 2023 – सेंसेक्स पहली बार 65,000 अंक के पार पहुंचा.
30 जून, 2023 – सेंसेक्स 64,718.56 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ.
28 जून, 2023 – सेंसेक्स दिन के कारोबार के दौरान पहली बार 64,000 अंक के स्तर पर पहुंचा.
30 नवंबर, 2022 – पहली बार 63,000 अंक के स्तर पर पहुंचा.
19 अक्टूबर, 2021 – दिन के कारोबार के दौरान 62,000 अंक का आंकड़ा छुआ.
14 अक्टूबर, 2021 – कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 61,000 अंक का आंकड़ा पार किया.
24 सितंबर, 2021 – कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 60,000 अंक का आंकड़ा पार किया.
16 सितंबर, 2021 – कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 59,000 अंक का आंकड़ा पार किया.
तीन सितंबर, 2021 – कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 58,000 अंक का आंकड़ा पार किया.
31 अगस्त, 2021 – कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 57,000 अंक का आंकड़ा पार किया.
27 अगस्त, 2021 – कारोबार की समाप्ति पर पहली बार 56,000 अंक का आंकड़ा पार किया.
18 अगस्त, 2021 – कारोबार के दौरान पहली बार 56,000 अंक का आंकड़ा पार किया.
13 अगस्त, 2021 – कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 55,000 अंक का आंकड़ा पार किया.
चार अगस्त, 2021 – कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 54,000 अंक का आंकड़ा पार किया.
सात जुलाई, 2021 – पहली बार दिन की समाप्ति पर 53,000 अंक का आंकड़ा पार किया.
22 जून, 2021- कारोबार के दौरान पहली बार 53,000 अंक के आंकड़े पर पहुंचा.
15 फरवरी, 2021 – पहली बार 52,000 अंक के ऊपर आया.
आठ फरवरी, 2021 – पहली बार 51,000 अंक के ऊपर बंद.
पांच फरवरी, 2021 – दिन के कारोबार के दौरान पहली बार 51,000 अंक का आंकड़ा पार किया.
तीन फरवरी, 2021 – पहली बार 50,000 अंक के ऊपर बंद.
21 जनवरी, 2021 – दिन के कारोबार में पहली बार 50,000 अंक पर पहुंचा.
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक