सतना ।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नगर पालिका मैहर एवं सभी नगर परिषदों की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने और गंभीरता नहीं बरतने पर नगर पंचायत चित्रकूट, रामपुर बघेलान और बिरसिंहपुर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने नगर परिषदों में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, संबल योजना, शहरी आजीविका मिशन की रोजगार योजनाएं, कौशल प्रशिक्षण, दीनदयाल रसोई, सीएम अधोसंरचना के कार्य, आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में नगर पालिका मैहर में डीपीआर के स्वीकृत 3793 में 1557 आवास पूर्ण किए गए हैं। नगर परिषद चित्रकूट में 1258 स्वीकृत आवासों में 154 पूर्ण, नागौद के 1032 स्वीकृत आवासों में से 727, उचेहरा के 1681 स्वीकृत आवासों में 846, अमरपाटन के 540 स्वीकृत आवासों में 365, रामपुर बघेलान में स्वीकृत 1599 आवासों में 565, कोठी के स्वीकृत 630 आवासों में 464 पूर्ण किए गए हैं।
नगर परिषद जैतवारा के स्वीकृत 704 आवासों में 277, बिरसिंहपुर के स्वीकृत 1745 आवासों में 586, कोटर के स्वीकृत 385 आवासों में 153 और रामनगर के 3715 स्वीकृत आवासों में 1352 आवास पूर्ण किए गए हैं। कलेक्टर ने नगर परिषद चित्रकूट, रामपुर बघेलान और बिरसिंहपुर में कमजोर प्रगति पर सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार नगर परिषद रामनगर के सीएमओ को बिना सूचना बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।
आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा में बताया गया कि नगर पालिका मैहर में 50 प्रतिशत, नगर परिषद चित्रकूट में 26 प्रतिशत, नागौद में 52 प्रतिशत, उचेहरा में 45 प्रतिशत, अमरपाटन में 50 प्रतिशत, रामपुर बघेलान में 57.3 प्रतिशत, कोठी 65.78 प्रतिशत, जैतवारा 32 प्रतिशत, बिरसिंहपुर 46.74 प्रतिशत, कोटर 48.8 प्रतिशत और रामनगर नगर परिषद में 35 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने लक्ष्य की पूर्ति की गई है। इस प्रकार सभी नगरीय निकायों में कुल 45.76 प्रतिशत ही लक्ष्य पूर्ण हो पाया है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि नगरीय निकाय क्षेत्र में 90 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा करने पर ही संबंधित क्षेत्र के सीएमओ का वेतन आहरित होगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले सीएमओ पर कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि नगरीय निकाय के अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना पर फोकस करें। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलेगा। इसमें योजनाओं के पात्र हितग्राहयों को गांव और वार्ड स्तर पर कैंप लगाकर शत-प्रतिशत सेचुरेशन किया जाएगा।