SATNA TIMES : जबलपुर से चित्रकूट के लिए रवाना हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का सतना स्टेशन पर शिवा चतुर्वेदी ने किया भव्य स्वागत

सतना।।आज शाम अल्प प्रवास पर सतना रेल्वे स्टेशन पधारे मध्य प्रदेश भाजपा के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी का भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सहकारी केम्द्रीय बैंक अध्यक्ष रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा ने जिले के हजारों युवा साथियों के साथ मिलकर माल्यार्पण कर नारेबाजी के साथ भब्य स्वागत किया।

इस स्वागत से खुश होकर गृह मंत्री नरोत्तम जी ने शिवा की पीठ थपथपा कर अपना आशीर्वाद दिया एवं सभी युवा साथियों से शिवा ने गृह मंत्री जी से मुलाकात कर परिचय प्राप्त करवाया।स्वागत के कार्यक्रम में पश्चिमी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह तिवारी ,जतिन जैन, हिमांशु पटनहा,विक्की आहूजा, रितेश त्रिपाठी, इन्द्रकांत अतुल शुक्ला नीरज त्रिपाठी शिवम अग्निहोत्री प्रमित गुप्ता कार्तिक मिश्रा पवन पांडेय जीतू होतवानी साहिल मनवानी साहिल सकरिया आदित्य मिश्रा बेटू अर्जुन बबलू मयंक मुकेश विश्कर्मा गौरव हर्ष चेतन विबेक संजय कोमल अमित राहुल मीडिया प्रभारी पंडित शनि द्विवेदी सहित सैकड़ों युवा साथी उपस्थित रहे।