मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News :नशे के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, किया थाने का घेराव, पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप

सतना,मध्यप्रदेश।।सतना के बजरहा टोला निवासी महिलाओं ने आज नशे से तंग आकर नशे के खिलाफ जंग छेड़ दी है।जिसमें बजरहा टोला की महिलाओं ने न सिर्फ नशे के एक कारोबारी को पकड़ कर थाने ले आई है। अचानक थाने में बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचते देख पुलिस भी हैरान रह गई। बल्कि पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बड़ी संख्या में लोगो ने थाने का घेराव कर दिया है। इस बीच लोगो ने जमकर नारे बाजी भी की है।और आंदोलित महिलाओं ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

दरअसल मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले का है जहाँ शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत बजरहा टोला में जमकर हो रहे नशे के कारोबार के विरोध में लोगो ने आज थाने का घेराव कर दिया है। लोगों का आरोप है कि यहां बीते कई सालों से गांजा कोरेक्स जैसी कई नशीले पदार्थों का खुलेआम व्यापार होता है। जिसके कारण शहर के तमाम असमाजिक तत्वों का जमावड़ा इस इलाके में रहता है। खुलेआम हो रहे नशे के कारोबार की वजह से स्थानीय महिलाएं और लड़कियां अपने घरों से बाहर निकलने में भी डरती हैं। इस बात की शिकायत मोहल्ले वालों ने कई बार पुलिस से की है।

 

शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे तंग आकर आज यहां रहने वाले सैकड़ो की तादाद में महिलाओं और पुरुषों ने नशे का विरोध करते हुए थाने का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी भी की है। वही कोतवाली थाना प्रभारी ने लोगों को समझाइए दी तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ है।पुलिस ने संबंधित मामले में लोगो को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

लोगो ने नशे कारोबारी को सौंपा पुलिस के हवाले

वहीं मोहल्ले में मौजूद महिलाओ ने नशे का विरोध भी किया लेकिन इस बीच असमाजिक तत्वों और महिलाओं के बीच मारपीट हो गई। इस घटना से नाराज होकर पूरा मोहल्ला एकजुट हो गया और मारपीट करने वाले एक नशा कारोबारी को धर दबोचा हालाकि कई कुछ लोग भाग खड़े हुए।गिरफ्त में आए नशे कारोबारी को महिलाएं कोतवाली थाने लेकर पहुंच गईं और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है।

नशे का गढ़ बजरहा टोला

वहीं स्थानीय निवासी राकेश बंशकर ने बताया कि बजरहा टोला में सबसे ज्यादा नशे का कारोबार हो रहा है।हम लोगो ने नशा मुक्ति अभियान का बीड़ा भी उठाया है। पुराने थाना प्रभारी आये थे वो मोर्चा संभाले है फिर भी नही संभाल पाए है। कुछ अधिकारी आते है और ले दे चले जाते है।युवक नशे में आकर गुंडई करते है और लोगो का पैसे छीनते है।

पुलिस पर पैसे लेने का गम्भीर आरोप

स्थानीय निवासी सावित्री बाई ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे के साथ लोगो ने नशे में मारपीट की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले पैसे लेकर छोड़ देते है।मोहल्ले में जबरजस्ती नशे की गोली बिक्री करवाई जाती है। जिससे बहन बेटी निकल नही पाती है।हम सब काफी परेशान है।

करेंगे कार्यवाही

कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने कहा कि बजरहा टोला के कुछ स्थानीय लोग आए थे।लोगो ने इकट्ठा होकर सामूहिक रूप में ज्ञापन दिया है। कि कुछ बदमाश है बजरहा टोला के जो अवैध रूप से नशे का कारोबार करते है।और स्वयं नशा करते है।उसके खिलाफ हम जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही करेंगे।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button