Satna News:सावन को लेकर बिरसिंहपुर घुमा दे ना का वीडियो सांग हुआ रिलीज़, यूट्यूब में मचा रहा धमाल
सतना।।बघेली सांग “बिरसिंहपुर घुमा दे ना”वीडियो सांग रिलीज हो चुका है। सावन को लेकर इस वीडियो सांग को बनाया गया है। बात करे तो विश्व की ऐसी जगह सतना से 35 किलो मीटर दूर शिवलिंग गैविनाथ देश का एक ऐसा मंदिर जहां खंडित शिवलिंग की
पूजा होती है। और उसकी मान्यता पूरे हिन्दू धर्म मे है। उसी को लेकर वीडियो सांग ” बिरसिंहपुर घुमा दे न- बाबा के दर्शन कराए दे ना” बनाया गया है।
वीडियो किंग्स प्रोडक्शन के बैनर तले शूट हुई है। वीडियो सांग की शूटिंग मंगनवा के पास पैपखरा और गैविनाथ नाथ धाम बिरसिंहपुर में हुई है।इसमे मुख्य कलाकार राजाभैया पुष्पराज सिंह एवं शैलू शर्मा है। डायरेक्टर सम्राट प्रकाश, कैमरामैन शिवम सोनी और रजनीश कुशवाहा,प्रमोद सिंह कुशवाहा है। वही किंग्स प्रोडक्शन की तरफ से इंस्टाग्राम रील्स बनाने वाले एवं ज्यादा लाइक और व्यू जाने वाले विनर को इनाम भी दिया जाएगा। वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हुआ और तीन दिन में 12000 लोगों ने देखा है । मुख्य कलाकार राजाभैया पुष्पराज सिंह ने पवन गुप्ता,शुभाष मिश्रा जी, युवराज सिंह, का एवं और अन्य साथियों और सभी दर्शकों का आभार जताया है।