MP:नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेविका अर्चना करेंगी प्रदेश स्तर पर सतना जिले का प्रतिनिधित्व

सतना।।स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चंद्रशेखर आजाद की 116 वी जयंती के अवसर पर यूथ महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है 18 जुलाई को जिला कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय यूथ पंचायत संपन्न हुई । यूथ पंचायत में जिले के 9 महाविद्यालयों से कुल 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस यूथ पंचायत में नागौद ब्लॉक नेहरू युवा केंद्र सतना स्वयंसेविका एवं पीजी कॉलेज की अध्ययनरत छात्रा अर्चना कुशवाहा का चयन 23-24 जुलाई को भोपाल में होने वाली प्रादेशिक यूथ महापंचायत के लिए हुआ है। जहां वे सतना जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विचार प्रादेशिक मंच पर साझा करेंगी । उनके इस चयन पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा कार्यक्रम समन्वयक डॉ सी एम तिवारी , महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आरएस गुप्ता,जिला नोडल अधिकारी एवं एनएसएस जिला संगठक डॉ क्रांति मिश्रा ,नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी वीरदीप कौर, लेखापाल श्री महेश द्विवेदी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ भास्कर चौरसिया, महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ गौहर हुजैफा खान ,डॉ रूपा सिंह,राजेश तिवारी जन अभियान ,श्रीराम त्रिपाठी, सहित समस्त नेहरू युवा केंद्र सतना एनवाईवी एवं समस्त रासेयोस्वयंसेवकों ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए जिले का प्रतिनिधित्व करने की शुभकामनाएं दी।।