Satna News :अवैध रूप से प्रतिबधित ट्रामाडोल युक्त नशीली कैप्सूल की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 1440 नग ट्रामाडोल युक्त नशीली कैप्सूल बरामद

Satna News MP :पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विक्रम सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी बेला उनि ओशो गुप्ता के हमराह टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान ग्राम बेला बाईपास खाली मैदान में रेड़ कार्यवाही कर 10 डिब्बे कुल 1440 नग प्रतिबधित ट्रामाडोल युक्त नशीली कैप्सूल कीमती 9360/-रू. की जप्त कर एवं दो आरोपी गिरफ्तार कर थाना वापसी पर थाना रामपुर बाघेलान के अपराध क्र. 56/24 धारा 8बी,21,22 NDPS एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल एक्ट का पंजीबद्ध कर गिरफ्तारसुदा आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है ।मामले में स्त्रोत के बारे में आये साक्ष्य के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारसुदा आरोपी का नाम पताः-
01. अशोक सेन उर्फ नन्हू पिता श्री शंकर सेन उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बेला थाना रामपुर बघेलान जिला सतना (म. प्र.)
02. शिवलाल पिता श्री भगवानदीन साकेत उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम हरिजन बस्ती बेला थाना रामपुर बघेलान जिला सतना
जब्त सामग्री – 10 डिब्बे कुल 1440 नग प्रतिबधित ट्रामाडोल युक्त नशीली कैप्सूल कीमती 9360/-रू.
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक यू.पी. सिंह थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान, उनि ओशो गुप्ता चौकी प्रभारी बेला , प्र0आर0 राजबहादुर सिंह, प्रआर.803 ओमनारायण मिश्रा,प्रआर. कृष्णराज सिंह तोमर,आर नंदकुमार त्रिपाठी, आर.गौरव मिश्रा,आर. प्रवीण तिवारी, आर. अमित दुवे,आर.वेदप्रकाश यादव, सै.रामदयाल वर्मा,पन्जूम खान एवं साईवर सेल सतना प्रभारी उपनिरी.अजीत सिंह एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।