Satna News :एकेएस में जय श्रीराम की आकृति में मनमोहक भव्य मानव श्रृंखला का विहंगम निर्माण

सतना,मध्यप्रदेश। । 20 जनवरी 2024 को एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के विशाल प्रांगण में अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत विशाल मानव श्रृंखला में जय श्रीराम की आकृति का निर्माण किया गया । आकृति अत्यंत मनमोहक और सौंदर्य से परिपूर्ण रही। संपूर्ण एकेएस विश्वविद्यालय परिवार ने भगवान श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए आध्यात्मिक रंग से सराबोर होकर जय श्री राम रूपी मानव श्रृंखला का मनसा, वाचा,कर्मणा राम की स्तुति करके अपने आपको शामिल किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राकेश मिश्र, अध्यक्ष, पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष रहे। डॉ.राकेश मिश्र जी ने अपने उद्बोधन में भगवान श्री राम के जीवन दर्शन एवं उनके व्यक्तित्व के विभिन्न रूपों पर प्रकाश डाला। उन्होंने रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई का उल्लेख करते हुए अन्य संदर्भों पर प्रकाश डाला जैसे तपस्वी राम की मर्यादा, वनवासी राम की पिता के प्रति भक्ति, भरत के प्रति भाई प्रेम ,राजा राम के न्याय, सीता के राम और जन जन के राम के विभिन्न आदशों और संदर्भों का उल्लेख करते हुए उन्होंने दर्शक दीर्घा को अवगत कराया। भगवान श्री राम के प्रकृति के प्रति प्रेम, मानव प्रेम को उजागर करते हुए कहा कि भगवान श्री राम का संबंध मनुष्य ही नहीं, पशु पक्षियों से भी रहा है।

अहिल्या उद्धार, शबरी के बेर,जटायु प्रसंग पर उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के पर्याय भगवान श्री राम के जीवन चरित्र को मानव जीवन में आत्मसात करने से ही व्यक्ति एवं जीवन मूल्यों का विकास हो सकता है।कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय में उपस्थित जनों को उन्होंने बताया कि भारतवर्ष के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी 11 दिन का अनुष्ठान कर रहे हैं। उन्होंने सभी जनों को श्री राम जन्मभूमि कार सेवा का इतिहास पढ़ने की अपील करने के साथ-साथ, जीवन में एक पेड़ लगाने, उतना ही लें थाली में – व्यर्थ न जाए नाली में, धूम्रपान न करने की अपील करते हुए कहा कि सरकारी संपत्ति आपका अधिकार है इसका दुरुपयोग नहीं करें।
न्यास के संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास निरंतर सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हुआ है और यह अलख निरंतर चलती रहेगी। इस भावना का युवाओं में संचार करते हुए जय श्री राम का उन्होंने आकाशीय उद्घोष कराया । जय घोष से संपूर्ण वातावरण राम मय हो गया एवं जन-जन के राम, हर मन में बस गए ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनंत कुमार सोनी, प्रोचांसलर,एकेएस विश्वविद्यालय ने की उन्होंने कहां की हमें इस आयोजन में शामिल होने का मौका मिलना गर्व और गौरव का विषय है। श्री अनंत कुमार ने उपस्थित समुदाय को विभिन्न प्रकल्पों में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के सतना एवं छतरपुर जिले में किए जा रहे सेवा के कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि वृक्षारोपण और स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों के माध्यम से सेवा न्यास लगातार जनमानस और गरीब शोषितों के लिए कार्य कर रहा है। अंत में भए प्रगट कृपाला भजन की मंगल ध्वनि से संपूर्ण वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया। मानव श्रृंखला के निर्माण में एकेएस से लगभग 2000 विद्यार्थियों, अधिकारियों, अध्यापक एवं स्टाफ मेंबर्स का सहयोग रहा ।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु श्री बी.पी. सोनी, माननीय कुलाधिपति, एकेएस विश्वविद्यालय सतना ने सभी जनों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।