सतना,मध्यप्रदेश।। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि शासकीय सेवा में अधिकारी-कर्मचारियों का सबसे महत्वपूर्ण टास्क किसी भी निर्वाचन को शांतिपूर्ण, विधि-सम्यक संपन्न करना होता है।
इसे भी पढे – सतना को दिलाई गिनीज और एशिया बुक रिकॉर्ड में अनुराग ने पहचान
सतना और मैहर जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों, सतना टीम की मेहनत और निष्ठा से किए गए निर्वाचन कार्यो की बदौलत ही विधानसभा निर्वाचन 2023 और इसके पहले पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन निर्विवाद और शांतिपूर्ण, विधि-सम्यक तरीके से संपन्न हो सके हैं।
स्मार्ट सिटी की नेक्टर झील में आयोजित एक कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में प्रशंसनीय कार्यों के लिए रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, पुलिस अधिकारी, निर्वाचन के विभिन्न प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
इस अवसर पर कलेक्टर मैहर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल, रिटर्निंग ऑफिसर जितेंद्र वर्मा, एसके गुप्ता, नीरज खरे, आरती यादव, आरएन खरे सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने पूरे समन्वय, सहयोग और कर्मठता से निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान और मतगणना संपन्न कराने में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।
इसी ऊर्जा और लगन के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के शुरू हो रहे कार्यक्रमों में भी जुटें। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कहा कि सतना और मैहर जिले में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों का परस्पर सहयोग और समन्वय का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने सतना टीम की तरह टीम भावना से निर्वाचन कार्य में अपनी भूमिका निभाई।
कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड ने कहा कि मैहर जिले में दो विधानसभा क्षेत्र मैहर और अमरपाटन में भी जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने बेहतर समन्वय के साथ अपने दायित्वों को निभाया।
इसे भी पढे – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्वागत यात्रा में उज्जैन में उमड़ा जनसैलाब
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार तथा नगर निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत ने निर्वाचन टीम के साथ अपने अनुभव साझा किये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर