सतना को दिलाई गिनीज और एशिया बुक रिकॉर्ड में अनुराग ने पहचान

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

सतना,मध्यप्रदेश।। प्रशासनिक व्यवस्था के तहत सतना भेजे गए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में जहां केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू कर आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया वहीं उनके नवाचारों को प्रदेश व देश में सराहे जाने के साथ-साथ सतना जिले के नाम कई नए रिकार्ड भी दर्ज हुए हैं।

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

वर्ष 2012 बैच के आईएएस अफसर अनुराग वर्मा की पोस्टिंग 14 दिसंबर को सतना जिले में कलेक्टर के तौर पर हुई। यह उनका मप्र में तीसरा जिला था। अपने दो वर्षों के कार्यकाल में एक कुशल प्रशासक होने के साथ सफलता के नए आयाग भी तय किए हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सीमांकन के प्रकरणों को निपटाने के लिए राजस्व अमले के साथ खेतों में गए।

21 मई 2023 को एक दिनी अभियान चलाकर 12 घंटों में 1552 सीमांकन किए गए जो एक रिकार्ड बन गया। सतना जिले का नाम एशिया बुक आफ द रिकार्ड एंड इंडिया बुक आफ द रिकार्ड में दर्ज किया गया। इसी तरह स्वरोजगार मेला का आयोजन एक दिन में 232 युवाओं को 11.13 करोड़ के ऋण का वितरण किया। इसी तरह एक विशेष अभियान के तहत एक दिन में राजस्व विभाग के 2273 नामातरंण प्रकरणों का निराकरण किया गया।


इसे भी पढ़े – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्वागत यात्रा में उज्जैन में उमड़ा जनसैलाब


जिले के बहुप्रतिक्षित मेडिकल कॉलेज, सतना-बेला फोरलेन समेत कई कायर्यों को विशेष रूचि लेकर पूरा कराया। समर्थन मूल्य में धान और गेहूं की खरीदी के नए रिकार्ड भी बनाने में कायमब हुए।


सम्बंधित खबर – 12 घंटे में 1552 सीमांकन, एशिया बुक आफ द रिकार्डस एवं इण्डिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज, कलेक्टर अनुराग वर्मा के नवाचार को 2 उपलब्धियों से नवाजा


माता-पिता खो चुके बच्चों के साथ मनाई होली

कलेक्टर अनुराग वर्मा में मानव सेवा का भाव भी देखने को मिला। कोविड के कारण माता पिता खो चुके जिले के 156 बच्चों को निजी स्पांशरशिप के जरिए परवरिश की जा रही है। श्री वर्मा ने कलेक्टर बंगले में कोविड महामारी में माता पिता को खोने वाले बच्चों और उनके परिजनों के साथ होली मनाई। बालिकाओं के लिए ई-लाइब्रेरी की शुरूआत की। जरूरतमंद बच्चों के जीवन में मुस्कुराहट लाने 15 वर्ष के कमजोर व वंचित वर्ग के बच्चों के लिए 20 हजार गर्म वस्त्रों का वितरण का कार्य किया।सोर्स भास्कर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here