मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna News:अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के खिलाफ सैकड़ों युवाओं ने एकत्र होकर प्रबंधक को सौपा ज्ञापन
सतना।।मामला है सतना जिले अंतर्गत आने वाले मैहर के सरलानागर की जहाँ आज सैकड़ो की तादाद में युवाओं ने एकत्रित होकर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के प्रबंधक को ज्ञापन सौपा है,वही युवाओं ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट स्थानीय लोगो को रोजगार न देकर, बाहरी लोगों को रोज़गार दे रही है।
जिसको लेकर हम ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जिसके विरोध में आज डेल्हा, सोनवारी, सरलानगर सहित भदनपुर के ग्रामीण एकत्रित होकर पुलिस के मौजूदगी में प्लांट प्रबंधक को ज्ञापन दिया है। साथ ही युवाओं द्वारा चेतावनी दी गयी कि अगर तीन दिनों में नही हुआ समाधान तो हम युवा वृहद आंदोलन करेंगे।