Satna News:एक पिता ने अपने पुत्री के जन्मदिन पर रक्तदान कर मनाया जन्मदिन,समाज को दिया एक नया संदेश

सतना।।समाज सेवी संस्था आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति द्वारा लगातार रक्तदान की मुहिम चलाई जा रही है इसी कड़ी में आज समिति ने अपने 2955 रक्तदान पूरे किए आज का रक्तदान बहुत ही महत्वपूर्ण एवं समाज को नई दिशा की ओर ले जाने वाला है आज का रक्तदान वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र सिंह जी द्वारा किया गया उन्होंने यह रक्तदान अपनी

बिटिया के 3 वर्ष पूरे होने पर किया एवं समाज को संदेश दिया कि बेटा- बेटी एक समान होते हैं हमें समाज में इसका प्रचार- प्रसार करना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए रक्तदान जरूर करना चाहिए समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा ने कहा गजेंद्र सिंह जी द्वारा अपनी बिटिया गरिमा सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष में रक्तदान कर एक मिसाल समाज के लिए कायम की है हम और हमारी पूरी समिति उन्हें शुभकामनाएं देती है एवं सभी से अपील करते हैं कि आप अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए रक्तदान जरूर करें आज के रक्तदान कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, उपाध्यक्ष रावेंद्र सिंह परिहार, प्रतिभा सिंह,प्रतीक सिंह मौजूद रहे