मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News :कृषि उपकरण देख चौक गई अमेरिका से आईं हॉलीवुड एक्ट्रेस और विदेशी प्रोफेसर, खेत में जाकर देखी 200 तरह की पारंपरिक धान की फसल

सतना, मध्यप्रदेश (अनुपम दाहिया)।। जिला मुख्यालय के समीपी गांव पिथोराबाद में पद्मश्री बाबूलाल दाहिया द्वारा स्थापित कृषि आश्रित समाज के उपकरणों की ख्याति अब सात समुंदर पार भी पहुंचने लगी है।

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

शनिवार को तीन अमेरिकी नागरिकों ने पिथोराबाद गांव पहुंचकर कृषि आश्रित समाज के उपकरणों के संग्रहालय का अवलोकन किया और खेत में खड़ी 200 प्रकार की परंपरागत धान का निरीक्षण भी किया। श्री दाहिया द्वारा स्थापित संग्रहालय में पुराने कृषि यंत्रों और बीज बैंक को देखकर विदेशी मेहमान अचंभित रह गए।

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

इन मेहमानों में प्रोफेशनल लेखक एवं प्रोफेसर मिस्टर पीटर जो कई देशों में घूम – घूमकर गुप्त काल के जीवन काल पर नॉवेल लिख रहे है । एवं सूसन डोनाहुये जो की कलाकार और वकील हैं। रॉन हार्जेस्टेड जो संगीत के अध्यापक है।

Image credit by satna times
घर के बाहर विदेशियों को देख चकित हो गए दाहिया

जिले के वरिष्ठ साहित्यकार एवं परंपरागत बीज संरक्षण को लेकर संरक्षण पद्मश्री से सम्मानित बाबूलाल दहिया शनिवार की दोपहर अपने घर के दरवाजे पर खड़े तीन विदेशी मेहमानों को देखकर आश्चर्यचकित हुए हालांकि उनके द्वारा कृषि एवं समाज को लोग को लेकर किए जा रहे नवाचारू को देखने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से रोजाना एक से दो दर्जन दूसरे प्रदेशों के मेहमान पिथोराबाद पहुंच रहे हैं लेकिन यह पहला अवसर था जब जब सात समुंदर पार से कोई मेहमान उनके घर इस तरह अचानक पहुंचे हों। उनके साथ उपस्थित हरिहर सिंह पटेल वह एक साथी ने बताया कि यह तीनों मेहमान अमेरिका से देश भ्रमण के लिए आए हुए हैं और आपके म्यूजियम की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पिथोराबाद जाने की इच्छा जाहिर की थी।


इसे भी पढ़े – Satna News :युवक की हत्या कर सिर धड़ से अलग कर ले गए हत्यारे, शरीर पर त्रिशूल के टैटू से शव की हुई पहचान


जैविक खेती की पद्धति भी जानी

इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने श्री दाहिया से दुर्लभता की श्रेणी में जा चुके परंपरागत अनाज और जैविक पद्धति से परंपरागत खेती का महत्व अवधारणा एवं रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की।


MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक


 

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button