Satna News :कला संकाय के विद्यार्थियो का फ्रेशर और फेयरवेल हुआ सम्पन्न
सतना।।श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस के कला संकाय के विद्यार्थियो का दिनांक – 11/01/25 को फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का आयोजन कश्यप पैलेस में किया गया l इस कार्यक्रम में बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियो द्वारा बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियो को फेयरवेल किया गया व बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो का स्वागत किया गया।
यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ दीपक नेमा जी , मैनेजमेंट हेड मनीषा पंजवानी जी व विभागाध्यक्ष सुखेन्द्र कुमार जायसवाल , डॉ प्रियंका मिश्रा द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर आरंभ किया गया l साथ ही सभी प्राध्यापको ने विद्यार्थियो को शुभकामनाएं देते हुए , उनके अच्छे भविष्य की कामना की lकार्यक्रम को विद्यार्थियों ने एंकरिंग, डांस, मिमक्री और मधुर संगीत से आनंदमय बना दिया।
बीए तृतीय के विद्यार्थियो ने महाविद्यालय से प्राप्त अनुभवों के लिए आभार प्रकट किया। मिस्टर फ्रेशर आदर्श मिश्रा, मिस फ्रेशर आनम खान व मिस्टर फेयरवेल अभिषेक कुशवाहा, मिस फेयरवेल नीलम पांडेय रही l कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की प्राध्यापक प्रतिक्षा पांडेय, रोशनी सिंह, अक्षिता गौतम ने सहयोग किया l साथ ही प्राध्यापक शेरबहादुर सिंह, बलजीत सिंह, अली इमाम सहित अन्य प्राध्यापक व सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे l