Miss MP Palak Gupta :एमपी के मैहर की बेटी पलक गुप्ता ने मिस एमपी 2025 का खिताब जीत कर देश प्रदेश में नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन माई सिटी इवेंट्स द्वारा जार्डिन होटल, तीन इमली, इंदौर में किया गया। पलक की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।
दरअसल मैहर जिले की रामनगर की बेटी ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर मिस एमपी 2025 का खिताब अपने नाम हासिल किया है। पलक को इस प्रतियोगिता के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोच एलेसिया राउत और अंजलि राउत से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। उनकी कुशल ट्रेनिंग और मार्गदर्शन ने पलक को इस प्रतियोगिता के हर चरण में अपने हुनर और आत्मविश्वास का प्रभावी प्रदर्शन करने में मदद की।
कौन कौन है पलक के परिवार में
वही ,पलक गुप्ता के परिवार में उनके पिता महेंद्र गुप्ता(डाबा), माता अर्चना गुप्ता, बड़ी बहन वैष्णवी गुप्ता और बड़े भाई सीए प्रशांत गुप्ता हैं। पलक के पिता रामनगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी है। पलक की इस सफलता से पूरा परिवार समेत पूरा जिला बेहद गर्वित और भावुक है।पलक गुप्ता इंदौर में रहकर प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी से बीटेक इंजीनियरिंग लास्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है।
कस्बे से निकलकर जीत मिस एमपी का खिताब
पलक गुप्ता के परिवार ही नहीं बल्कि पूरे रामनगर, मैहर और आस-पास के इलाकों के लोगों को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है। क्योंकि रामनगर जैसे कस्बे से निकलकर मिस टीन एमपी का खिताब जीतना उनकी इस उपलब्धि ने युवाओं को संदेश दिया है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से बड़े से बड़े सपने भी साकार किए जा सकते हैं।
मिस इंडिया बनने का है सपना
पलक गुप्ता ने बताया कि इसमे आंगे आने का मेरा पहले से ही मन था लेकिन गांव में होने के कारण मौका नही मिल पाया था। लेकिन जब मैं इंदौर आयी तब इसमे अप्लाई किया लेकिन कुछ कारणों के चलते नही जा पाई। 2024 सितम्बर में हमने अप्लाई किया जिसमें दो बार ऑडिशन के बाद ट्रेनिंग हुई और फाइनल में मेरा नाम और मैंने मिस एमपी 2025 का खिताब जीता है।इसका पूरा श्रेय मैं अपनी मम्मी-पापा को देती हूं। क्योंकि उन्होंने हमें कभी रोका टोका नही है।हर समय सपोर्ट ही मिला है।मेरा सपना मिस इंडिया बनने का है।अब मैं मिस एमपी के बाद मिस इंडिया के लिए अप्लाई करूंगी।और एक दिन मिस इंडिया बनकर दिखाउंगी