मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

SATNA NEWS : कलेक्टर ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का किया भ्रमण,भ्रमण दौरान मैहर सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर वार्डो में सफाई रखने के दिये निर्देश

रिपोर्ट जयदेव विश्वकर्मा 9584995363

सतना।।कलेक्टर अनुराग वर्मा बुधवार को जिले के विभिन्न विकासखंडो के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर निकले। कलेक्टर श्री वर्मा ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने विभिन्न मतदान केन्द्रों, स्ट्रांग रुम और मतदाताओं की सुविधाओं के दृष्टिगत अब तक की गई तैयारियों से भी रुबरु हुये। कलेक्टर श्री वर्मा ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बेहतर हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे

मतदाता को मतदान दिवस पर बेहतर वातावरण मिले। बारिश को ध्यान में रखते हुए बरसाती टेण्ट की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बैठक व्यवस्था हो, बिजली की व्यवस्था, आवागमन के लिए किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो और पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही मतदाताओं में किसी भी प्रकार का भय या भ्रांति मतदान केन्द्रों पर न हो, कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये और मतदान दलों के लिए भी बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। कलेक्टर श्री वर्मा ने अपने भ्रमण के दौरान उचेहरा और मैहर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों, रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय और स्ट्रॉन्ग रुम का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम एचके धुर्वे, एसडीएम धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, सुरेश जादव, तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
    कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्वाचन के तैयारियां का निरीक्षण करने के बाद सिविल अस्पताल मैहर का भी औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया और वार्डों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button