SATNA NEWS, सतना।। सतना जिले के अमरपाटन में रीवा लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही की है। दरअसल शिक्षा विभाग अमरपाटन में पदस्थ बीईओ राजेश निगम और जूनियर ऑडिटर अशोक गुप्ता को 40 हज़ार की रिश्वत लेते ट्रेप हुए है। जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग में पदस्त बीईओ और बाबू द्वारा निलंबित शिक्षक को पदस्थ करने के एवज में 40 हजार की घूंस माँगी गयी थी।( अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी ख़बरों के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स एप)
मो नसीर खान जो कि प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 में पदस्थ है। निलबंन बहाल करने के लिए शिक्षा विभाग में पदस्थ बीईओ और बाबू से चर्चा की। निलबंन बहाल करने के एवज में बीईओ और बाबू से 40000 रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायत कर्ता नसीर द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त से की।
जिसपर लोकायुक्त ने दबिश देकर बीईओ राजेश निगम , जूनियर ऑडिटर अशोक गुप्ता रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में ट्रेपकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार , ट्रेप दल के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश पाठक प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा सुरेश कुमार पवन पांडे आरक्षक विजय पांडे शिवेंद्र मिश्रा सुभाष पांडे शाहिद खान पंचसाक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम रही।