Satna News :एकेएस विश्वविद्यालय में आचार्य विद्यासागर शोध पीठ की होगी स्थापना
![एकेएस विश्वविद्यालय में आचार्य विद्यासागर शोध पीठ की होगी स्थापना।](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0045-780x470.jpg)
Satna News : एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा निर्णय लिया गया है की पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम महाप्रयाण दिवस पर सतना में आचार्य विद्यासागर शोधपीठ की स्थापना की जाएगी जिसमें आचार्य श्री के द्वारा रचित ग्रंथों सहित उनके जीवन मूल्यों,सिद्धांतों एवं उनके विभिन्न आदर्श ने विश्व शांति, प्राणियों के कल्याण, भारतीय संस्कृति, भारतीय आदर्शों, जीवन मूल्यों व आध्यात्मिक संस्कृति,आयुर्वेद, औषधि, ज्ञान विज्ञान इत्यादि पर देश दुनिया के शोधार्थी अनुसंधान कर सकेंगे।
![एकेएस विश्वविद्यालय में आचार्य विद्यासागर शोध पीठ की होगी स्थापना।](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0045.jpg)
साथ ही उनके द्वारा सृजित साहित्य भी उपलब्ध रहेगा। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यह भी निर्णय लिया है कि वर्ष में एक बार उनके स्मरण के लिए गोष्टी, सेमिनार अथवा कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय में किया जाएगा । इसमें राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ विद्वानों को आमंत्रित किया जाएगा। उक्त आशय की घोषणा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति विकास डॉ. हर्षवर्धन ने आचार्य जी के प्रथम महाप्रयाण दिवस दिनांक 6 फरवरी को सतना के आयोजन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला जी के मुख्य अतिथि में संपन्न कार्यक्रम के दौरान की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, डॉ.जी.पी. रिछारिया,डीन लाइफ साइंस, डॉ. सुधीर जैन,डीन विधि संकाय एवं सूर्यनाथ सिंह गहरवार विधि सलाहकार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। घोषणा पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई थी। उक्त घोषणा का क्रियान्वयन इसी वर्ष 2025 से विधिवत् विश्वविद्यालय में संचालित किया जाएगा। उल्लेखनीय है की मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय विनियामक आयोग द्वारा 2019 को मध्य प्रदेश के सभी निजी विश्वविद्यालयों में आचार्य श्री विद्यासागर द्वारा रचित कालजयी ग्रंथ मूकमाटी को पाठ्यक्रम में शामिल करने का आदेश पारित किया था जिसके अनुसरण में बहुत से छात्रों ने मुकमाटी ग्रंथ के माध्यम से भारतीय संस्कृति को आत्मसात किया।