Satna News :राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिले की 101 बालिकाओं का हुआ सम्मान
Satna News :राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बुधवार को संतोषी माता मंदिर परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सिंह, नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, निगमायुक्त अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर ऋषि पवार, श्रीमती तारा विजय पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, परियोजना अधिकारी अरूणेश तिवारी, पुनीत शर्मा, अभय द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में उनकी उपलब्धियों पर 101 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल भेंटकर सम्मानित किया गया। इनमें खेल-कूद, संगीत, कराते, ताईकांडो तथा इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली बालिकाओं सहित बोर्ड परीक्षाओं की स्टेट टॉपर और मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा में चयनित बालिकाएं शामिल है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।