Satna : 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ की कलश यात्रा संपन्न,कृपालपुर के संत उर्मिला दास सिद्ध आश्रम में कल से प्रारंभ होगा 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ

SATNA NEWS सतना।। कृपालपुर स्थित संत उर्मिला दास सिद्ध आश्रम में श्री श्री 1008 श्री अवधनारायण दास जी महाराज के सानिध्य में जगत कल्याण एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ, संत समागम एवं रासलीला का आज भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स(SATNA TIMES) ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

कृपालपुर के संत उर्मिला दास सिद्ध आश्रम से विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें श्री श्री 1008 श्री अवध नारायण दास जी महाराज, योगेश तिवारी गढ़िया, कृष्णम भैया भीष्मपुर, नारायण तिवारी, सुशील शुक्ला, नीरज मिश्रा, बसंत लाल सोनी, प्रमोद पटनहा, प्रशांत त्रिपाठी, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, विपिन मिश्रा, केशव गर्ग, राजेश तिवारी, मनीष शर्मा, राकेश तिवारी, सचिन शुक्ला, उमेश तिवारी, शैलेन्द्र दाहिया, रोहित तिवारी, भूपेंद्र केवट, लवकेश सोनी, कल्याण दास विश्वकर्मा, मनीष वर्मा के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।

इसे भी पढ़े – Satna : सतना के जवान की असम में मौत,परिजनों को हत्या की आशंका

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय सलाहकार समिति के सदस्य एवं वार्ड क्रमांक 3 के भाजपा पार्षद श्री अभिषेक तिवारी अंशू ने बताया सिद्धाश्रम कृपालपुर में 108 कुण्डीय विशाल श्रीराम महायज्ञ, संत समागम एवं वृंदावन के प्रसिद्ध रासलीला एवं रामलीला तथा विशाल भंडारा का आयोजन है। उन्होंने आगे बताया कि 18 मार्च को 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति तथा 19 मार्च को विशाल भंडारे के आयोजन के साथ समापन होगा।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स(SATNA TIMES) ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here