सतना कांग्रेस की 24 घंटे से लापता पार्षद ने भोपाल में ज्वॉइन की BJP, औंधे मुंह गिरा अविश्वास प्रस्ताव

सतना: जिले की राजनीति का तापमान इन दिनों काफी गरम चल रहा है, क्यूंकि मध्य प्रदेश की राजनीति में अब वो होने जा रहा है जो अब तक कभी नहीं हुआ। दरअसल जिले में नगर निगम नगर स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है। तैयारी चल ही रही थी कि इसी बीच खबर आ गई कि कांग्रेस पार्टी की महिला पार्षद पिछले 24 घंटे से लापता है।

सब्जी लेने निकली पार्षद लापता

मिली जानकारी के अनुसार 9 सितंबर को कांग्रेस पार्टी ने भाजपा नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन कलेक्टर अनुराग वर्मा को सौंपा। इसके बाद 10 सितंबर मंगलवार को वार्ड नंबर-12 की आदिवासी महिला पार्षद माया कोल लापता हो गईं। वह घर से सब्जी खरीदने निकली, लेकिन घर वापस नहीं लौटी।

कांग्रेस ने थाने में किया था प्रदर्शन

परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन उनके हाथों असफलता ही लगी और उनका कहीं पता नहीं लगा। इसके बाद सभी कांग्रेसी नेता विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के नेतृत्व में कोलगंवा थाना पहुंचे और धरना प्रदर्शन करने लगे। कांग्रेसियों ने जिला पुलिस प्रशासन से यह मांग रखी कि जल्द से जल्द पार्षद की तलाश की जाए। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने महिला पार्षद की गायब होने की शिकायत दर्ज की और शहर के तमाम सीसीटीवी कैमरे को देख उनकी तलाश में जुट गई।

भोपाल में ज्वॉइन कर ली बीजेपी

इसी बीच खबर आई कि पार्षद माया कोल ने भोपाल में बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सतना नगर निगम की कांग्रेस पार्षद माया कौल के अलावा अर्चना अनिल गुप्ता, पूर्व पार्षद इंजीनियर केएल यादव और अनिल गुप्ता ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here