Satna कलेक्टर और सीईओ ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट..

 NEWS, सतना।।ग्रीष्मकालीन विद्यालय खेल प्रतियोगिता अंतर्गत रविवार को व्यकंट क्रमांक 1 के मैदान में शास.उत्कृष्ट उच्च.माध्य.वि.व्यकंट क्रमांक 1 एवं शास.उच्च.माध्य.वि.व्यकंट क्रमांक 2 के बीच मैत्री क्रिकेट मैच कराया गया। व्यकंट क्रमांक 1 के कप्तान कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं व्यकंट क्रमांक 2 के कप्तान सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े रहे।

इसे भी पढ़े – MP News :शमशान से मृतक की अस्थियां चुराते तांत्रिक पिता पुत्र की जोड़ी को रात्रि के समय परिजनों ने पकड़ा

प्रत्येक टीम में विद्यालय की 3 बालिका खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया। व्यकंट क्रमांक 1 के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 12-12 ओवर के मैच में व्यकंट क्रमांक 1 की टीम ने 12 ओवर में 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में मैदान पर उतरी व्यकंट क्रमांक 2 की टीम ने 9 ओवर में 5 विकेट गवांकर बड़ी आसानी से मैच जीत लिया। मैच में मैन आफ द मैच व्यकंट क्रमांक 2 के सूरज रहे, जिन्होंने मैच में 4 विकेट लिए और 13 रन बनाए। मैच में 3 विकेट लेने पर व्यकंट क्रमांक 2 के समीर को बेस्ट बॉलर तथा दीपेंद्र सिंह को बेस्ट बैट्समैन घोषित किया गया। मैच के विजेता तथा उप विजेता खिलाड़ी छात्रों को कलेक्टर अनुराग वर्मा तथा सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इसे भी पढ़ें – Satna में भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति, जिसका इतिहास औरंगजेब भी नहीं मिटा सका

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, सहायक संचालक शिक्षा एनके सिंह, गिरीश अग्निहोत्री, मीना त्रिपाठी, व्यकंट क्रमांक 1 प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव, व्यकंट 2 प्राचार्य बृजेंद्र प्रसाद तिवारी, धीरेंद्र सिंह, रामकुमार नाई, किरण चतुर्वेदी, प्रमोद तिवारी, कुंज बिहारी शर्मा, शिवचरण साहू, संदीप टंडन तथा मिथिलेश चतुर्वेदी उपस्थित रहे। मैच की अम्पायरिंग विष्णु पाण्डेय एवं शांतनु तिवारी द्वारा की गई। मैच का आंखों देखा हाल क्रिकेट मनोज ने सुनाया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here