मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, ‘राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज’

सतना,मध्यप्रदेश।। जिले में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउण्ड में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने खुली सुसज्जित जिप्सी में सवार होकर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं परेड कमांडर देविका सिंह बघेल के साथ परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

इस मौके पर राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान मुक्त आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़ गए। मुख्य समारोह में आकर्षक परेड का भी आयोजन हुआ। परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरूष-1, जिला पुलिस बल पुरुष-2, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना, एकेएस यूनिवर्सिटी सतना, एनएसएस विंग, एन0सी0सी0 गर्ल्स एमएलबी स्कूल, एन0सी0सी0 बॉयस व्यंकट क्रमांक-1, सेंट माइकल हायर सेकण्डरी स्कूल सतना और शौर्या दल के प्लाटून ने बैण्ड की धुन के साथ 11 टुकड़ियों ने भाग लिया। इस समारोह में मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झांकियों का आयोजन भी हुआ।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं कारगिल शहीदों के परिजनों और लोकतंत्र सेनानियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया।समारोह में जिले के 35 विद्यालयों के करीब 2500 छात्र-छात्राओं ने सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा गीत की धुन पर आकर्षक पी0टी0 का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सीएमए स्कूल सतना, बोनांजा कान्वेंट स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या धवारी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 और सरस्वती उमावि कृष्ण नगर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बहुआयामी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह में 13 विभाग केंद्रीय जेल सतना, महिला बाल विकास, स्मार्ट सिटी, जिला पंचायत, कृषि अभियांत्रिकी, आईटीआई, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, इंक्यूवेंशन सेंटर स्मार्ट सिटी, वन मंडल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रदर्शित करते हुए झांकियां निकाली गई।

गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरुस्कार शासकीय कन्या धवारी, द्वितीय पुरुस्कार सरस्वती उमावि कृष्ण नगर और तृतीय पुरुस्कार सीएमए विद्यालय सतना को दिया गया। झांकियों में जिला पंचायत को प्रथम, कृषि विभाग को द्वितीय तथा केंद्रीय जेल विभाग को तीसरा पुरुस्कार दिया गया। इसी प्रकार परेड में अच्छा प्रर्दशन करने पर आर्म्स बल में नौंवी वाहिनी विशेष सशस्त्र बल मुरैना को प्रथम, होमगार्ड सतना को द्वितीय पुरुस्कार और जिला पुलिस बल (द्वितीय) को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। अनआर्म्स वर्ग में प्रथम पुरुस्कार एकेएस यूनिवर्सिटी सतना, द्वितीय पुरुस्कार शौर्या दल और तृतीय पुरुस्कार शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल को दिया गया। क्राइस्ट ज्योति स्कूल के बैंड दल को भी पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी पुरूस्कृत किया गया। समारोह स्थल पर जनसंपर्क विभाग सतना द्वारा केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये नये कानूनों पर केंद्रित आकर्षक सचित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

समारोह में सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, पूर्व महापौर ममता पांडेय, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, अपर कलेक्टर ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह, एसडीएम नीरज खरे, सुरेश कुमार गुप्ता, नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीग-कर्मचारीगण, पत्रकार एवं आम नागरिकगण समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ गौरव शर्मा ने किया।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button