मध्यप्रदेशशहडोलहिंदी न्यूज

पुलवामा अटैक पर प्राचार्य के बिगड़े बोल: कहा- न्यूज़ देखते हो कितनी शहादतें होती है, क्या रोज मनाओगे श्रद्धांजलि सभा, VIDEO वायरल

उमरिया। आज पूरा देश पुलवामा (Pulwama) के शहीदों की श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के उमरिया जिले (Umaria) में छात्र छात्राओं ने देश के अमर सपूतों को याद करने के लिए श्रद्धांजलि सभा (Shradhanjali Sabha) का आयोजन किया था। लेकिन महाविद्यालय (University) के प्राचार्य (Principal) को यह बात नागवार गुजरी और क्लास रूम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि देना तो दूर प्राचार्य महोदय ने जुबानी गोले दागने चालू कर दिए। जिसका वीडियो (Video) भी सामने आया है।

यह पूरा मामला नौरोजाबाद (Nowrozabad)के नवीन शासकीय महाविद्यालय का है। वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में सुना जा सकता है कि प्राचार्य छात्रों से कह रहे हैं कि न्यूज़ (News) देखते हो कितने सैनिक रोज शहीद होते है क्या रोज-रोज श्रंद्धाजलि करोगे।

प्राचार्य यही नहीं रुके बल्कि बच्चों को अनुमति के बिना कार्यक्रम करने की हिम्मत कैसे हो गई यह भी कहते सुने जा सकते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि आज ही के दिन 4 साल पहले 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के एक आतंकी (Terrorists) ने पुलवामा में CPRF के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में 40 जवान शहीद (40 soldiers martyred) हो गए थे। ये हमला आज ही के एक दिन यानी 14 फरवरी (February 14) को दोपहर करीब 3 बजे हुआ था।source lalluram

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button