लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर, जीतू पटवारी ने ली सोशल मीडिया प्रभारियों की बैठक

Image credit by social Media

MP News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है, इस बीच आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की सोशल मीडिया की कार्यप्रणाली, संगठनात्मक भूमिका और लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई।

Image credit by social Media

जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि, आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के साथियों से संवाद कर आगामी कार्ययोजना हेतु चर्चा की। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी संदीप गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय तिवारी जी सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

वहीं कल सोमवार को स्टेट इलेक्शन और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी। कल कांग्रेस की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे। इससे पहले कल कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) की अध्यक्षता में पराजित प्रत्याशियों की बैठक हुई थी, प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपना संबोधन दिया।

इसे भी पढ़े – Ayodhya Ram Mandir: यहां तैयार किए चांदी के बर्तनों में लगेगा श्रीराम को छप्पन भोग

वही हारे हुए प्रत्याशियों ने अपनी हार के कारण बताएं थे। वही बैठक में जीतू पटवारी ने कहा था कि, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए लगातार तीन दिन तक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार मंथन होगा। इसी क्रम में पार्टी प्रत्याशियों की बैठक, पार्टी के अन्य घटकों की और सोमवार को लोकसभा प्रभारियों की बैठक रखी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here