मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

Singrauli : गरीब किसान की बेटी ने UGC नेट की परीक्षा में अर्जित किया ऑनर्स,परिवार में खुशी का माहौल

SINGRAULI NEWS, सिंगरौली ।। किसी भी कठिन लक्ष्य को हासिल करने के लिए संकल्प होना जरूरी होता है। दृढ़ संकल्प हो लगन के साथ काम करें तो सफलता जरूर कदम चूमती है। ऐसा ही जिले के जनपद पंचायत बैढऩ अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्ती के बरदघटा गांव की एक गरीब बेटी प्रिता गुर्जर ने कमाल करते हुए जिले व गांव का नाम रोशन कर परिवार को गौरवान्वित किया है।अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप

यूजीसी नेट(ugc net) जेआरएफ के परीक्षा में ऑनर्स अर्जित की है और इसका श्रेय प्रिता ने अपने माता-पिता एवं शुभचिंतकों को दी है। अति गरीब परिवार में पली पोषी प्रिता ने गरीबी पर भारी पड़ गयी और उसने सभी कष्ट को झेलते हुए यह मुकाम हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक बरदघटा गांव के अति गरीब किसान मोतीलाल गुर्जर, मॉ सुशीला देवी की पुत्री प्रिता गुर्जर प्राथमिक से ही पढऩे में होनहार बेटी थी।

इसे भी पढ़े – IPS SUCCESS STORY : मां ने मजदूरी कर पढ़ाया, तो बेटी 21 की उम्र में ही बन गई IPS

पांचवी से लेकर बोर्ड परीक्षाओं में हमेशा से विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन कर गरीब माता-पिता के सीने को चौड़ा कर दे रही थी। कन्या कॉलेज बैढऩ में स्नातक की डिग्री हासिल कर मास्टर की डिग्री महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय जबलपुर से हासिल की। तत्पश्चात उसने यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा में शामिल होने का लक्ष्य बनाते हुए दिल्ली में कोचिंग शुरू की। जहां प्रिता ने पूर्णांक 300 में से 228 अंक हासिल कर विद्यालय के साथ-साथ सिंगरौली जिले का नाम रोशन की है।

इसे भी पढ़े – Rewa Newa : 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के Rewa आगमन की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा,बैठक कर अधिकारियों को दिये निर्देश

प्रिता के इस उपलब्धि पर गरीब गुर्जर परिवार खुशी से झूम उठा है। वहीं उस परिवार के शुभचिंतक भी खुशी से समा नहीं पा रहे हैं और लगातार बधाईयां दे रहे हैं। इधर यहां बताते चलें कि प्रिता गुर्जर दिल्ली में ही आईएएस की तैयारी में जुटी है जहां उसका लक्ष्य आईएएस बनने का है। छात्रा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजन, भाई, भाभी एवं अपने शुभचिंतकों को दिया है।

अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button