सतना।।पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरेन्द्र कुमार जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एस. एम. उपाध्याय के नेतृत्व में की गई कार्यवाही, दिनांक 30.07.2022 को फरियादी रविप्रताप सिह पिता अनिल प्रताप सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी मौहार थाना कोठी जिला सतना मे रिपोर्ट लेख कराया कि अपने दादा विक्रम सिंह के साथ चालक कृष्णकुमार कुशवाहा को लेकर गाडी बनवाने सतना आया था । गाडी कल्लू मिस्त्री के यहां रखकर अपने दोस्त सूरज नागर से मिलने चला गया था । वहां से मिलकर बिरयानी लेने राजेन्द्र नगर गली नंबर 02 के सामने सैफ की दुकान में गया था, जहां सैफ के द्वारा बिरयानी न देने की बात कर गाली गुप्तार किया । गाली देने से मना करने पर अपने साथी अनीश उर्फ बाबा, तौफीक खान, शिवराज सिंह परिहार, अंशू कुशवाहा और अमर चौधरी को बुलाकर एक राय
होकर लोहे की राड तथा लोहे की पाईप व लोहे की स्टूल से फरियादी व फरियादी के भाई विक्रम सिंह व दोस्त सूरज नागर व सूरज जैन के साथ मारपीट कर प्राण घातक चोटें पहुंचाए हैं । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली सतना मे अपराध धारा 147 148 149 294 323 324 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना के धारा 307 भादवि का इजाफा किया गया ।
दौरान विवेचना के पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी । इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन आरोपी सैफ, अनीश उर्फ बाबा एवं तौफीक खान खूंथी में एक इकट्ठा हुए हैं तथा मुम्बई भागने की फिराक मे हैं । पुलिस द्वारा तत्काल आरोपियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियो को जेल भेज दिया गया है । मामले के अन्य फरार आरोपियो की तलाश लगातार की जा रही है ।
जप्त मशरुका– एक अदद लोहे की राड, एक लोहे की स्टूल, एक लोहे की पाइप
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण- 01.सैफ खान पिता मोह. सलीम खान उम्र 23 वर्ष निवासी गढियाटोला सतना थाना सिविल लाईन जिला सतना
- अनीश खान उर्फ बाबा पिता मोह. सलीम खान उम्र 42 वर्ष निवासी गढियाटोला सतना थाना सिविल लाईन जिला सतना
- तौफिक खान उर्फ तौभीक पिता सिराजुद्दीन उम्र 30 वर्ष निवासी गढियाटोला सतना थाना सिविल लाईन जिला सतना