Satna News:विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने , 12 वर्षीय युवक की विद्युत करंट की चपेट में आने से हुई मौत,

सतना।।सतना रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा नरसिंहपुर निवासी 12 वर्षीय अमन केवट पिता संतलाल केवट की विद्युत करंट के चपेट में आने से हूई मौत, रामपुर बाघेलान -बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली मासूम की जान…वही मिली जानकारी अनुसार बताया गया कि कई दिनों से ग्राम नरसिंह पुर कटरा के अहरी टोला में विद्युत तार टूट कर जमीन पर पड़ी थी इसकी सूचना विद्युत विभाग को बार बार दी गई लेकिन सुधार नहीं किया गया,

परिजनों ने सतना रीवा रोड पर स्थित छिबौरा मोड़ पर शव रखकर लगाया जाम, कनिष्ठ अभियंता व लाइन मैन पर मुकदमा दर्ज करने की हो रही मांग,
वही सूचना के बाद रामपुर बाघेलान एसडीएम सुधीर कुमार बेक और डीएसपी हेडक्वार्टर सतना ख्याति मिश्रा मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश देकर अवरूद्ध मार्ग को बहाल किया गया।