छतरपुरमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

बागेश्वर धाम में ‘पर्ची वाले’ बने PM मोदी, खोली धीरेंद्र शास्त्री की मां की पर्ची, शादी पर कही बड़ी बात!

Bageshwar Dham news-प्रधानमंत्री तीन दिवसीय मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. रविवार को वे छतरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम में बनने जा रहे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास किया और जनसभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की. इस के बाद पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री की मां से भी मिलने की इच्छा जताई।

मोदी बने पर्ची वाले 
पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री की मां से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पीएम ने हंसी मजाक करते हुए धीरेंद्र शास्त्री की मां से हंसी मजाक करते हुए कहा कि आपके मन में क्या रहा है, उसकी पर्ची मेरे पास है. बेटे की शादी करवाना चाहती हैं. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री खुद कई मौकों पर इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उनकी मां को उनकी शादी की चिंता रहती है. उन्होंने कहा भी था कि मेरी मां शादी को लेकर 3 साल से परेशान हैं.

पीएम ने की धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने धीरेंद्र की तारीफ की, मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करते रहे हैं. अब उन्होंने समजा और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है. इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी है. अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा. वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी को बागेश्वर धाम आने के लिए धन्यवाद दिया और मंच से उनकी तारीफ भी की।

PM मोदी की मां के नाम से होगा वार्ड’
मंच से संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप हमारी बारात में भले नहीं आएं, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन पर जरूर आएं. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि पीएम मोदी जी का संदेश हमें मिला कि वो हमारी माता जी से मिलना चाहते हैं. वो हमारी माता जी के लिए शॉल लेकर आए. प्रधानमंत्री मोदी का ये भाव देखकर धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ही ऐलान किया बागेश्वर अस्पताल में प्रधानंत्री मोदी की माता जी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाए. आखिर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और सत्ता में बने रहें ताकि भारत विकास करता रहें।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button