Satna :दीवाली की रात सांप के काटने से मासूम भाई-बहन की मौत,जिंदगी भर परिवार नही भुला पायेगा ये दिन

सतना,मध्यप्रदेश।।मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां दीवाली की रात बिस्तर पर सो रहे भाई-बहन को सांप ने डस लिया। सर्पदंश से पीड़ित भाई-बहन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन इलाज के दौरान पहले बहन ने और फिर भाई की मौत हो गयी है। भाई-बहन की मौत से परिवार सहित इलाके में भी मातम सा पसर गया है। पुलिस ने शवों का पीएम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।

दरअसल, मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले का है। दिवाली मनाने के बाद उचेहरा थाना अंतर्गत बाबूपुर डोंगरी निवासी रामदुलारे दाहिया का बेटा वीर (14 साल) और बेटी पुष्पांजलि (6 साल) कमरे में सो रहे थे। रात के समय बिस्तर पर चढ़े सांप ने दोनों को काट लिया। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

रोने की आवाज सुनकर कमरे में पहुँचे परिजन

वही सांप के काटने पर दोनों की चीख पुकार सुनकर परिवार के सदस्य कमरे में पहुँचे तो उन्होंने बिस्तर पर सांप को देखा तो उन्हें एहसास हुआ कि वीर और पुष्पांजलि को सांप ने काट लिया है। सांप के काटने से दोनों की तबियत बिगड़ने लगी। परिजनों के द्वारा आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान पुष्पांजलि की मौत हो गई।

बहन के बाद भाई ने भी तोड़ा दम

वही पहले बहन से दम तोड़ दिया उसके बाद वीर का इलाज अस्पताल में चल रहा था। लेकिन उसकी तबियत में सुधार नही हो रहा था। रविवार को इलाज के दौरान सर्पदंश से पीड़ित वीर ने भी दम तोड़ दिया। वही पुलिस ने पंचनामा व पीएम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

शव पहुँचते ही मच गया कोहराम

परिजन जब दोनों मासूम बच्चों के शव लेकर अपने गांव पहुंचे तो वहां चीख-पुकार मच गई। दोनों मासूम बच्चों को देखने के लिए ग्रामीणों और आसपास के अन्य गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, जिन लोगों ने भी दोनों मासूम बच्चों के शव देखे, वे अपने आंसू नहीं रोक पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here