Chitrakoot News : CM शिवराज ने गौरव दिवस पर दी थाना भवन चित्रकूट सहित 111 करोड़ 65 लाख रुपए के 59 विकास कार्यों की सौगात

चित्रकूट।।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रामनवमी के दिन चित्रकूट के गौरव दिवस पर 111 करोड़ 65 लाख के विकास कार्यो की सौगात दी। उन्होंने थाना चित्रकूट के एक करोड़ 3 लाख लागत से नवनिर्मित थाना भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ₹61करोड़ 96 लाख 93 हजार लागत के 32 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 50 करोड़ 18 लाख 56 हजार रुपए लागत के 27 निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने नवीन थाना भवन परिसर में निर्माण कार्यो की शिला पट्टिका का अनावरण कर 59 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने थाना परिसर में पौधरोपण किया और पुलिस बल के परेड की सलामी भी ली। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री राम खेलावन पटेल, सांसद श्री गणेश सिंह, विधायक नीलांशु चतुर्वेदी कमिश्नर अनिल सुचारी, एडीजीपी के पी व्यंकट राव, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री तन्वी हुड्डा,सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव भी उपस्थित थे