होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

Maihar गौरव दिवस पर मां शारदा के चरणों में चढाई 3.5 कि.मी. लम्बी चूनर,चूनर यात्रा हुई एशिया बुक ऑफ दा रिकार्ड में दर्ज

Maihar News :मैहर जिले की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 5 अक्टूबर को आयोजित मैहर जिले के द्वितीय गौरव दिवस की पहली ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Maihar News :मैहर जिले की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 5 अक्टूबर को आयोजित मैहर जिले के द्वितीय गौरव दिवस की पहली गतिविधि की शुरूआत मां शारदा देवी के चरणों में 3.5 किमी लम्बी लाल चूनर चढाकर की गई। मां शारदा मंदिर की डयोढी से शुरूआत की गई इस चूनर यात्रा को पहाडी के सडक मार्ग से होते हुए विशाल चूनर यात्रा के माध्यम से मां शारदा के चरणों में समर्पित की गई।

गौरव दिवस पर 3.5 किमी लम्बाई की चूनर यात्रा को एशिया बुक ऑफ दा रिकार्ड में दर्ज किया गया।मैहर के मां शारदा परिसर में 5 किमी देवी जी मार्ग पर श्रृद्धा और भक्तिभाव से 3.5 किमी लम्बाई की चूनर यात्रा निकाली गई। शंख ध्वनि और वेद मंत्रों के बीच देवी मंदिर की डयोढी से लाल परिधानों में महिलायें और श्वेत पीत वस्त्रों को धारण कर पुरूष नागरिकों ने चूनर यात्रा का शुभारंभ किया।

पुष्पवर्षा से किया गया स्वागत

चूनर यात्रा में शामिल मैहर जिले वासियों का सडक के दोनों ओर खडे मैहर के स्थानीय निवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। चूनर यात्रा के अग्रभाग पर पीले परिधानों में लोक नर्तक दल के कलाकारों द्वारा पूरे मार्ग में देवी भक्ति गीत गाकर माहौल को भक्तिपूर्ण बनाये रखा। रामनगर, अमरपाटन, मैहर तहसील के दूर-दराज क्षेत्रों से आई स्व-सहायता समूह की दीदीओं ने भजन-कीर्तन करते हुए अपनी सहभागिता दी। देवी जी मार्ग पर 3500 मीटर लम्बाई की लाल चूनर की 5 किमी की यात्रा में लगभग 5 हजार महिलाओं ने अपनी हिस्सेदारी की।

श्रद्धालुओं ने निभाई चुनर यात्रा में सहभागिता

विशाल चुनरी यात्रा का शुभारंभ प्रभारी मंत्री राधा और विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने विधिवत पूजन-अर्चन कर किया। मंदिर परिसर के पहाडी सडक मार्ग पर मैहर जिले के नगरवासी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी तथा श्रद्धालु जन तथा आम नागरिकों ने चूनर यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई। इस मौके पर कलेक्टर रानी बाटड पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम दिव्या पटेल, जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने सहित सभी जिला, विकासखण्ड के अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि, नगरीय निकायों के प्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाओं, समाज सेवियों सहित सभी वर्ग के नागरिकों ने सहभागिता दी। मैहर जिले के द्वितीय गौरव दिवस पर आयोजित 3.5 किमी लम्बाई की चूनर यात्रा को एशिया बुक ऑफ दा रिकार्ड के आफीशियल्स ने आवश्यक औपचारिकताओं के पश्चात एशिया बुक ऑफ दा रिकार्ड में दर्ज होने का प्रमाण पत्र भी जिला प्रशासन का सौपा।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें