Twitter पर ब्‍लू टिक के लिए अब नहीं देने होंगे 8 डॉलर, दो कलर में आ सकता है टिक मार्क, जाने

नई दिल्‍ली. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) का इस्‍तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. अभी तक ट्विटर पर ब्‍लू टिक के लिए 8 डॉलर वसूलने पर अड़े एलन मस्‍क ने फिलहाल अपनी यह प्‍लानिंग टाल दी है. मस्‍क ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि फिलहाल ब्‍लू टिक के लिए सब्‍सक्रिप्‍शन सर्विस को होल्‍ड पर डाला जा रहा है और इसे रीलांच किया जाएगा. पहले इसे नवंबर के आखिर तक लांच किए जाने की तैयारी थी, लेकिन इसमें कुछ और बदलाव किए जा रहे हैं.

Photo by google

मस्‍क ने ट्वीट कर बताया कि यूजर्स के अकाउंट को सत्‍यापित करने वाली ब्‍लू टिक का सब्‍सक्रिप्‍शन रीलांच करने का प्‍लान फिलहाल टाला जा रहा है. हम फेक अकाउंट या स्‍पैम पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए कुछ और तैयारियां कर रहे हैं. यही कारण है कि तय समय के भीतर ब्‍लू टिक सब्‍सक्रिप्‍शन को लांच करने में देरी हो रही है. इससे पहले मस्‍क ने कहा था कि जिन यूजर्स को ब्‍लू टिक ऑथेंटिकेशन लेना है, उन्‍हें इसके लिए 8 डॉलर प्रति महीने का सब्‍सक्रिप्‍शन लेना होगा. उनके इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी, लेकिन मस्‍क अपने फैसले पर अड़े रहे.

यह भी पढ़े – Nita Ambani : नीता अंबानी ने इतने क्लास तक की है पढ़ाई, आप भी सुनकर हैरान हो जाएंगे

दो कलर में आ सकता है टिक मार्क
मस्‍क ने संकेत दिया है कि ऑथेंटिकेशन सब्‍सक्रिप्‍शन की रीलांचिंग के बाद टिक मार्क को भी दो कलर में लाया जाएगा. इसके तहत व्‍यक्तिगत खातों के लिए टिक मार्क का कलर तो नीला ही रहेगा, लेकिन ऑर्गेनाइजेशंस यानी कंपनियों अथवा संगठनों के लिए अलग कलर में टिक मार्क हो सकता है. यानी अब सभी यूजर्स का टिक मार्क एक ही कलर का नहीं रहेगा।

कब है लांच की प्‍लानिंग
ट्विटर ने फिलहाल ब्‍लू टिक के लिए 8 डॉलर का सब्‍सक्रिप्‍शन शुल्‍क वसूलने का प्‍लान टाल दिया है. मस्‍क ने बताया कि फेक अकाउंट की बढ़ती संख्‍या पर रोक लगाने के लिए तकनीकी तौर पर कुछ और बदलाव किए जा रहे हैं. उसके बाद 29 नवंबर के बाद ही इस सेवा को दोबारा शुरू किया जाएगा. अभी तक ब्‍लू टिक मार्क सिर्फ पॉलिटिशियन, सेलिब्रिटी, जर्नलिस्‍ट व अन्‍य पब्लिक फिगर वाली हस्तियों को ही दिया जाता था. हालांकि, अब मस्‍क ने पैसे कमाने के लिए इस सुविधा को सभी यूजर्स तक पहुंचाने की बात कही है.

यह भी पढ़े – Urfi Javed को टक्कर दे रही उनकी बहन Dolly, ऐसी ड्रेस पहन मचाया धमाल,नहीं हटा पाएंगे नजरें!

क्‍यों शुल्‍क वसूलने पर अड़े हैं मस्‍क
एलन मस्‍क ने ट्विवटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की भारी-भरकम राशि चुकाई थी. इसके लिए मस्‍क को मोटा कर्ज भी लेना पड़ा और यही कारण है कि अब वे हर तरह से पैसे निकालने का जुगाड़ कर रहे हैं. इसके लिए मस्‍क ने ब्‍लू टिक पर 8 डॉलर का मोटा शुल्‍क वसूलने की बात कही थी. यह सुविधा नवंबर की शुरुआत में ही लांच होने वाली थी, लेकिन सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट की बढ़ती संख्‍या की वजह से मस्‍क ने अपना यह प्‍लान फिलहाल टाल दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here