होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

राहत की खबर: 20 साल बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जमा कराया बकाया टैक्स, खजुराहो एयरपोर्ट की कुर्की अब नहीं होगी!

छतरपुर (मध्य प्रदेश): विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जिस खजुराहो एयरपोर्ट की कुर्की की खबर ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

छतरपुर (मध्य प्रदेश): विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जिस खजुराहो एयरपोर्ट की कुर्की की खबर सुनकर कल से हड़कंप मचा हुआ था, आज उस संकट को टाल दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सालों से बकाया संपत्ति कर (Property Tax) की राशि खजुराहो नगर परिषद के खाते में जमा करा दी है, जिसके बाद कुर्की की प्रक्रिया रोक दी गई है।

PunjabKesari

20 साल से बकाया था 45 लाख रुपये

  • मामला: खजुराहो नगर परिषद का खजुराहो एयरपोर्ट पर लगभग 45 लाख रुपये का संपत्ति कर पिछले कई वर्षों से बकाया था। सूत्रों के मुताबिक, यह टैक्स लगभग 20 सालों से जमा नहीं किया गया था।
  • कार्रवाई: बकाया राशि जमा न होने पर नगर परिषद खजुराहो ने नोटिस जारी करते हुए कुर्की की सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। यह खबर मीडिया में आते ही आग की तरह फैल गई और बड़े स्तर पर हड़कंप मच गया।
  • राहत: मामला प्रकाश में आने और मीडिया की सुर्खियों में छाने के बाद, एयरपोर्ट प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई की और बकाया राशि को नगर परिषद के खाते में जमा करवा दिया। इस त्वरित कदम से एक विकट स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही संभाल ली गई है, और सबने राहत की सांस ली है।

यह मामला सरकारी संस्थानों के बीच कर भुगतान की लापरवाही को उजागर करता है, लेकिन समय रहते समस्या का समाधान होने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध खजुराहो एयरपोर्ट की संभावित बदनामी टल गई है।


 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें