होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया का नया कीर्तिमान, वायुसेना के लिए बना रही 3 तरह के आधुनिक बम, मिला ₹2280 करोड़ का लक्ष्य

जबलपुर: देश के रक्षा उत्पादन क्षेत्र में जबलपुर स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। यह फैक्ट्री भारतीय ...

विज्ञापन

Updated on:

| सतना टाइम्स

जबलपुर: देश के रक्षा उत्पादन क्षेत्र में जबलपुर स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। यह फैक्ट्री भारतीय वायुसेना की ताकत को और बढ़ाने के लिए तीन नए संस्करणों के अत्याधुनिक बमों का निर्माण कर रही है। इस वित्तीय वर्ष के लिए निर्माणी को ₹2280 करोड़ का विशाल उत्पादन लक्ष्य मिला है, जिसमें से ₹900 करोड़ का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है और शेष लक्ष्य मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है।

अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया देश की सभी 41 आयुध निर्माणियों में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष में भी फैक्ट्री ने ₹1800 करोड़ के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पार कर एक रिकॉर्ड बनाया था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और L-70 के लिए बनाए गए गोला-बारूद की सफलता ने फैक्ट्री की प्रतिष्ठा को और बढ़ाया है।

रूसी विशेषज्ञों के सहयोग से ‘मैंगो बम’ प्रोजेक्ट

रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के साथ-साथ फैक्ट्री अंतरराष्ट्रीय सहयोग को भी बढ़ावा दे रही है। रूस के साथ साझा ‘मैंगो बम प्रोजेक्ट’ पर भी तेजी से काम चल रहा है। इस परियोजना के तहत, रूस के विशेषज्ञ इन दिनों खमरिया फैक्ट्री में मौजूद हैं और यहां की तकनीकी टीम को विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। यह साझा प्रयास भारत और रूस के बीच मजबूत रक्षा संबंधों का प्रतीक है।

पिकोरा मिसाइल की री-फिलिंग पर रोक

हालांकि, सुरक्षा कारणों के चलते रूस निर्मित पिकोरा (Pechora) मिसाइल की री-फिलिंग का काम फिलहाल रोक दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, पिछले साल इस मिसाइल पर काम के दौरान हुए एक हादसे में दो कर्मचारियों की जान चली गई थी। इस मामले में एक उच्च-स्तरीय जांच चल रही है, जिसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इसके उत्पादन पर कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें