वायनाड उप-चुनावः बीजेपी से नव्या लड़ेंगी प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव
वायनाड उप-चुनावः उपचुनावों का माहौल शुरू हो गया है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने 24 विधानसभा और एक लोकसभा के उपचुनावो के लिए पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करदी है. इस घोषणा में खास बात यह रही कि केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस की प्रियंका गांधी के खिलाफ भाजपा से नव्या हरिदास चुनाव लड़ेंगी.
बता दे नव्या हरिदास पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर है, नव्या ने वर्ष 2007 में केएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज कालीकट यूनिवर्सिटी से बीटेक की डिग्री हासिल की थी. ADR के मुताबिक नव्या पर कोई भी आपराधिक मामले दर्ज नहीं है. और बात करें नव्या की संपत्ति की तो उनके पास 1,29,56,264 रुपए की संपत्ति है. वर्तमान में नव्या कोझीकोड के निगम में पार्षद है और भारतीय जनता महिला मोर्चा की राज्य महासचिव भी है.
नव्या के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने असम की 3, बिहार की 2, छत्तीसगढ़ की एक, कर्नाटक की दो , केरल की दो, मध्य प्रदेश की दो, राजस्थान की 6 और पश्चिम बंगाल की भी 6 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. अब देखना यह होगा कि बीजेपी की नव्या हरिदास प्रियंका गांधी को मार दे पाएंगे या प्रियंका गांधी अपना वर्चस्व बरकरार रखेंगी.