इंदौरमध्यप्रदेश

Indore Crime News: धार्मिक आयोजन से दोस्त के साथ लौट रही युवती का अपहरण कर किया गैंग रेप

Indore Crime News: इंदौर धार्मिक आयोजन से दोस्त के साथ लौट रही 22 वर्षीय युवती का बीच सड़क पर दो बदमाशों ने अपहरण किया। उसे परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित मालवा मिल के सुनसान इलाके में ले गए और गैंग रेप किया। युवती का अपहरण रविवार रात 12.30 बजे किया था, जिसके बाद पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोमवार सुबह 5.45 पर युवती को ढूंढ पाई।

परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के अनुसार, रविवार रात एमआइजी थाना क्षेत्र के क्रिश्चियन एमिनेंट स्कूल के पास युवती के दोस्त के यहां धार्मिक आयोजन था। यहां युवती और उसकी बहन आई थी। दोस्त स्कूटी से युवती और उसकी बहन को वीणानगर (सुखलिया) घर छोड़ने के लिए रात 12.30 बजे जा रहा था। नंदानगर स्थित साईं मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक किया और उनकी स्कूटी के सामने गाड़ी लगा दी। इसके बाद अपशब्द बोलने लगे। विरोध किया तो कहने लगे तुम मुझे जानते नहीं हो, मुझे आकाश बकरी कहते हैं। इसके बाद वे युवती को डरा-धमकाकर गाड़ी पर बैठाकर ले गए।

एक आरोपित गिरफ्तार, दूसरा भाग निकला

बराया युवक और युवती की बहन रात एक बजे परदेशीपुरा थाने पहुंचे। इसके बाद उन्हें आरोपित आकाश की फोटो दिखाई, लेकिन वे पहचान नहीं पाए। पीड़िता को फोन लगाया तो उसने बताया कि मुझे मालवा मिल जंगल में लेकर आए हैं। इसके बाद पीड़िता के मोबाइल की ट्रेसिंग करवाई, तो मालवा मिल की लोकेशन आई। इसके बाद पुलिस मालवा मिल के सूने क्षेत्र में पहुंची और सर्चिंग शुरू की। वहां काफी अंधेरा था। छानबीन के दौरान पुलिस को वहां तीन लोग दिखाई दिए। पुलिस को देख दोनों आरोपित पीड़िता को वहीं छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने भी उनके पीछे दौड़ लगाई। इसमें आरोपित हेमंत उर्फ लक्की भागने के दौरान नीचे गिर गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं अन्य आरोपित आकाश बकरी मौके से फरार हो गया। युवती को ढूंढने में पुलिस को करीब छह घंटे लग गए।

Today In Indore: नवनिर्मित अन्नपूर्णा माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की होगी शुरुआत

दोनों आरोपितों पर 25 से अधिक केस दर्ज

पुलिस के अनुसार, दोनों ही आरोपित आदतन अपराधी हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में 25 से अधिक अपराध दर्ज हैं। इनमें से कई गंभीर मामले भी शामिल हैं। आरोपित आकाश बकरी के खिलाफ 28 अपराध दर्ज हैं। वहीं लक्की के खिलाफ भी 29 अपराध दर्ज है। लक्की वर्तमान में एमआइजी थाना क्षेत्र से धारा 307 के प्रकरण में फरार आरोपित है।

नाकाम पुलिस तंत्र: तुरंत सूचना के बाद भी युवती को तलाशने में लगे छह घंटे

बीच सड़क से युवती को बाइक पर बैठाकर दो बदमाश लेकर चले गए, लेकिन उन्हें कोई रोकने वाला नहीं था। थाने पर तुरंत सूचना देने के बाद भी युवती को ढूंढने में पुलिस को करीब छह घंटे लग गए। रातभर बदमाश युवती के साथ एक के बाद एक गैंग रेप करते रहे। जिस भी पुलिसकर्मी की नाइट गश्त थी, वह उस समय कहां था। पुलिस ने रात में आरोपितों के खिलाफ पहले अपहरण की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया, लेकिन उसके बाद सुबह दुष्कर्म का केस दर्ज किया। शहर में बदमाशों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद है कि कमिश्नरी सिस्टम के बाद भी आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, प्रदेश की आर्थिक राजधानी में प्रोजेक्ट लाने के लिए नाइट कल्चर शुरू किया गया है। इसके तहत शहर के बीआरटीएस क्षेत्र 24 घंटे खुला रहता है, लेकिन फिर भी पुलिस की गश्त नहीं बढ़ाई जा रही।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button