Satna News :राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर, हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के मार्गदर्शन में, दीपल उद्योग रफूगर बाई पूजा गुप्ता द्वारा स्मार्ट सिटी सतना इन्क्यूबेशन सेंटर में मनाया गया। हस्तकला को बढ़ावा देने वाले कलाकारों को सम्मानित कर एवं खादी और हैंडलूम से निर्मित बने कपड़ों को पहनने के प्रति लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्री योगेश ताम्रकार जी द्वारा सभी घर-घर तिरंगा एवं एक पेड़ मां के नाम के उद्बोधन के साथ किया। दीपल उद्योग को ड्रीम प्रोजेक्ट टेक्सटाइल पार्क हेतु आश्वासन भी दिया कि अगर सच में 5 साल तक पूरी उद्योग की टीम मिलकर सतना के विकास के लिए कुछ करना चाहते हैं तो वह सहयोग जरूर करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सुष्मिता सिंह परिहार जिला पंचायत उपाध्यक्ष जी ने सभी स्टार्टअप्स का मार्गदर्शन किया स्व सहायता समूह की बहनों से जुड़ने की बात रखी।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना ताल तरंग के स्टूडेंट द्वारा दी गई एवं समापन अतिथि मंजूषा शाह द्वारा हाथ से बनी वस्तुओं को खरीदने और बढ़ावा देने के उद्बोधन के साथ हुआ खादी के लिए विशेष रूप से जाने जाने वाले प्रसिद्ध श्री अरुण भारतीय जी का भी सम्मान किया गया गया।पूजा गुप्ता ने उपस्थित श्वेता अग्रवाल नीलम कुशवाहा अनामिका सोनी प्रियंका भसीन आयुषी तिवारी स्वाति सिंह सुनील भसीन एवं हिमालय गुप्ता का आभार व्यक्त किया साथ ही इनक्यूबेशन की टीम रागिनी त्रिपाठी संजना सिंह विष्णु चौरसिया का विशेष सहयोग रहा।