दिल्लीदेशनई दिल्लीमुम्बईराष्ट्रीयहिंदी न्यूज

मुंबई पुलिस के पास आया धमकी भरा कॉल, कहा- इस जगह पर रखा है बम

मुंबई: मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम (Mumbai Police Control Room) में सोमवार दोपहर के समय एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें कॉलर ने ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट में बम रखे होने की बात (bomb being planted in Mumbai airport) कही. इसको गंभीरता से लेते हुए आनन-फानन में पुलिस टीम ताज होटल और एयरपोर्ट (Taj Hotel and Airport) की जांच-पड़ताल में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ. अभी भी मुंबई पुलिस एयरपोर्ट और ताज होटल कें अंदर जांच में जुटी है. साथ ही संदिग्ध कॉल कहां से आई, इसका भी पता लगा लगा रही है.

 मुंबई पुलिस के पास आया धमकी भरा कॉल, कहा- इस जगह पर रखा है बम

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करने वाले कॉलर ने कहा कि मुंबई के ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट पर बम रखा गया है. जैसे फोन उठाने वाला जवान उससे कुछ पूछ पाता, तुरंत कॉलर ने फोन कट करके स्विचऑफ कर लिया. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बताई हुई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ. पुलिस के मुताबिक, यह कॉल उत्तर प्रदेश से आई थी. कॉल करने वाले का पता लगाया जा रहा है.



यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं जब मुंबई पुलिस के पास धमकी भरी कॉल आई हो. कभी गेटवे ऑफ इंडिया तो कभी एयरपोर्ट उड़ाने. यही नहीं कभी-कभी तो किसी नेता को जान से मारने की धमकी देने तक के कॉल मुंबई पुलिस के पास आते हैं. बीते साल 31 दिसंबर को भी मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूप में एक धमकी भरा फोन आया था. फोन करने वाले ने दावा किया था कि मुंबई में कई जगह धमाके होंगे. इस बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी और जगह-जगह तलाशी अभियान शुरू कर दिए थे.

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button