भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी! एक साथ बारिश और लू का अलर्ट, यहां बारिश की संभावना

MP Mausam Samachars: भोपाल। मध्य प्रदेश में बदले मौसम (Weather News) के दौरा में गर्मी अपना रौद्र रूप (Heat Wave Loo) दिखाने लगी है. पढ़े पारे के कारण खरगोन और खजुराहो में लोगों की हालत खराब हो गई है. वहीं राजधानी भोपाल में भी तापमान 43 डिग्री से ऊपर चला गया है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में अगले कुछ दिनों के लिए लू अलर्ट और कुछ अन्य जिलों में बारिश (Rain Alert) की संभावना जताई है.

Photo by google
Photo by google

क्या है जिलों के हाल?
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों को देखा जाए तो प्रदेश के 27 जिलों में अधिकतम तापमान पहुंचा 40℃ के पार पहुंच गया है. सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान खरगोन में 44.8℃ और खजुराहो में 44.4℃ दर्ज किया गया. वहीं राजधानी भोपाल में भोपाल में पारा 43.3℃ पर के पार पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, यही हाल अगले कुछ दिनों तक रहने वाला है.

इसे भी पढ़े – MP Board Result 2023 :कल आएगा कक्षा 5वीं एवं 8वीं का परीक्षा परिणाम,यहाँ से देख सकेंगे रिजल्ट

यहां के लिए जारी हुआ लू का अलर्ट
चंबल संभाग के जिलों समेत रतलाम, धार, ग्वालियर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन और गुना में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़े – स्पॉ सेंटर की आड़ में जिस्म फरोशी का धंधा,चार स्पॉ सेंटरों पर पुलिस ने की छापामार कार्रवाई, 13 युवतियां व युवक धराये

यहां बारिश की संभावना
लू के अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग ने कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है. सीहोर, राजगढ़, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, गुना और जबलपुर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके साथ ही रायसेन,अशोकनगर, भोपाल, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और नर्मदापुरम में बारिश की संभावना है.

इसे भी पढ़े – MP Tourism: इस कुंड में नहाने से पूरी होती है अधूरी प्रेम कहानी, जानिए कहा बना है ये कुंड एवं इसकी क्या है मान्यता

बरतें सावधानी
इन दिनों मौसम में परिवर्तन का दौर है. तेजी से गर्मी शुरू हो रही है. ऐसे में सभी को चाहिए कि शरद गरम से बचे और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. अगर तेज धूप है तो कोशिश करें की बाहर न निकलना पड़े और अगर कोई जरूरी काम है तो फेस कवर कर के ही जाएं. इससे आप गर्मी के साथ लू से बच पाएंगे.

अपने जिले की हर खबर पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स ऐप

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button