MP : विन्ध्य का युवा मुम्बई में लहरा रहा रीवा का परचम,रिलीज होने वाली फिल्म ” बड़का भइया ” में नजर आएंगे कान्हा

सवांददाता जयदेव विश्वकर्मा 9584995363
रीवा, मध्यप्रदेश।। एक छोटे से गांव का एक बच्चा जो पूरे विंध्य को विश्व भर में गौरवांवित कर रहा है, कान्हा मिश्रा जो रीवा के बरा नामक छोटे से गाँव के रहने बाले हैं। मायानगरी मुंबई में लहरा रहे हैं विंध्य और रीवा का परचम।कान्हा मिश्रा ने हालही में सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए बताया है कि उनकी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ” बड़का भइया ” की डबिंग वे मुंबई के MiniLive Studios में कर रहे हैं।बताना चाहेंगे श्री कान्हा आये दिन

सोशल मीडिया में अपने पोस्ट के लिए सुर्खियां बटोर रहे होते हैं..

कभी सोनू सूद के साथ तश्वीर तो कभी किसी बड़े फिलमी सितारे के साथ चाय पीते हुए कान्हा नजर आते ही रहते हैं।जिस उम्र में आम बच्चे यह तय नहीं कर पाते उन्हें आखिर जीवन मे करना क्या है वहीं महज 20 वर्ष की उम्र में कान्हा ने तमाम बुलंदियों को छू लिया है।कई वर्ष पहले श्री कान्हा ने स्कूल के वार्षिकोत्सव से अपने अभिनय व फिलमी करियर की सुरुआत की थी।विंध्य का यह चिराग पूरे विश्व में जगमज होता रहे।