मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

MP News :सब्जियों के दामों में हुई दो गुना बढ़ोत्तरी, टमाटर पहुंचा 60 के पार, हरी सब्जियां गरीबों की थाली से हो रही दूर

सिंगरौली, मध्यप्रदेश।।  प्रचंड गर्मी की मार चहुओर पड़ती दिखाई दे रही है। एक ओर जहां लू के थपेड़े एवं प्रचंड गर्मी के प्रकोप से लोग बीमार पड़ रहे हैं और भू-जल स्तर नीचे खिसक ने से पेयजल संकट की स्थिति निर्मित होने लगी है। वही दूसरी ओर सब्जियों के फसल पर भी प्रचंड धूप का असर व्यापक पैमाने पर दिखने लगा है।आलम यह है कि एक सप्ताह के दौरान सब्जियों के कीमत में दो गुना से बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके चलते मध्यम एवं गरीब के लोग इस महगांई से जूझने लगे हैं।

सब्जियों के दामों में हुई दो गुना बढ़ोत्तरी
टमाटर पहुंचा 60 के पार, टमाटर, बैगन, गोभी, लौकी सहित अन्य हरी सब्जियां गरीबों की थाली से हो रही दूर,

गौरतलब है कि इस वर्ष भीषण गर्मी ने सभी पिछले रिकॉडों को ध्वस्त कर दिया। करीब डेढ़ महीने से अधिक समय तक गर्मी ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। आलम यह है कि ऊर्जाधानी का तापमान 45-46 डिग्री तक पहुंच जा रहा था। जिसके चलते हायतौबा मची हुई है। वही इस गर्मी का असर सब्जी फसलों पर व्यापक तौर से दिखाई दे रहा है। आलम यह है कि तेज धूप के चलते सब्जियों के फूल मुरझा जा रहे हैं। जिसके चलते सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। सब्जियों के कीमत में बढ़ोत्तरी करीब एक सप्ताह से हुई है।



सब्जी व्यवसायी राम सजीवन बताते हैं कि भीषण गर्मी को सब्जी फसल जूझ नही पा रहे हैं। तेज धूप के चलते फूल झड़ जा रहे हैं। जबकि सुबह-शाम सिचाई भी पर्याप्त मात्रा में की जाती है। इतनी गर्मी मेरे जीवन के कार्यकाल में कभी नही पड़ी।ऊर्जाधानी में बारिश के बाद सब्जियों के बढ़ेगी कीमत आलू 35 से 40 रूपये प्रति किलो। वही प्याज 40 रूपये , गोभी 80 रूपये , टमाटर 60 रूपये , बैगन 50 रूपये , लौकी 40 रूपये , कद्दू 25 रूपये , खीरा हाईब्रिड 50 देशी 70 रूपये , मिर्चा 80 रूपये , धनिया पत्ती 300 रूपये , लहसुन 280 रूपये , नेनुआ 30 रूपये , कटहल 30 रूपये , परवर एवं बरबट्टी 80 रूपये किलो, पत्ता गोभी 40 रूपये, गाजर 80 रूपये, चुकुन्दर 60 रूपये, करैला 80 रूपये, कुन्दरू 60 रूपये, मुली 40 रूपये, शिमला मिर्च 200 रूपये, भिन्डी 40 रूपये , अरूई 80 रूपये प्रतिकिलो की दर से बीक रही है। सब्जी कारोबारी बृजलाल साहू बताते है कि बारिश शुरू होते ही सब्जियों के कीमतों में बेतहासा वृद्धि होने के अनुमान है। अभी करीब एक सप्ताह से सब्जियों के कीमत में भारी वृद्धि हुई है। इस तरह का मौसम बना रहा तो आगे आने वाले दिनों हरी सब्जियां बड़ी कठिनाई से पैदावार होंगी

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button