भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

MP News: मध्य प्रदेश में बिजली चोरी की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, जानें कैसे मिलेगा इनाम…

भोपाल: मध्य प्रदेश में बिजली चोरी को रोकना बिजली कंपनी के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. यही कारण है कि आमजन से सहयोग मांगा गया है.बिजली चोरी रोकने में सहयोग करेने वालों यानि की चोरी करने वालों की सूचना देगा,उसे इनाम मिलेगा. राज्य में बिजली चोरी को रोकने के लिए कंपनियों द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं. मगर उसे अपेक्षा के अनुरुप सफलता नहीं मिल पा रही है.इन स्थितियों से निपटने के लिए यह नई पहल की गई है.

MP News: मध्य प्रदेश में बिजली चोरी की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, जानें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रहेगा या नहीं
Image credit Satna times

बिजली चोरी की सूचना देने पर कितना इनाम मिलेगा

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी की रोकथाम के लिए इनाम योजना घोषित की है.अवैध उपयोग की सूचना देने पर निर्धारित शर्तों के अधीन पारितोषिक देने का प्रावधान है.सूचना के आधार पर राशि वसूली होने पर सफल सूचनाकर्ता को 10 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाएगा. इस राशि की अधिकतम सीमा नहीं है.

इसे भी पढ़े – नए संसद भवन में भगवान राम की खड़ाऊ स्थापित किये जाने की मांग, मैहर विधायक ने पीएम को लिखा पत्र

बिजली के अवैध उपयोग और चोरी के संबंध में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुख्यालय व क्षेत्रीय मुख्यालयों के अलावा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भी लिखित अथवा दूरभाष पर सूचना दी जा सकती है. सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की रहेगी. कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी को सूचनाकर्ता नहीं माना जाएगा. सूचनाकर्ता को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कंपनी मुख्यालय से किया जाएगा. प्रोत्साहन राशि सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी.

इसे भी पढ़े – रीवांचल में सबसे अधिक सीटे जीत कर कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी: पटवारी

क्या अधिकारियों को भी मिलेगा इनाम

प्रकरण बनाने और राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी. कंपनी मुख्यालय में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विजिलेंस सेल गठित किया गया है. इस विजिलेंस सेल को भी सूचना भेजी जा सकती है. विजिलेंस सेल का पता है : विजिलेंस सेल, कार्यालय प्रबंध संचालक, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि., गोविन्दपुरा भोपाल. इसके अलावा कॉल सेन्टर के नंबर 1912 पर भी सूचना देने का विकल्प है.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए अभी  इस लिंक पर करें क्लिक

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button