MP News :मप्र युवक कांग्रेस प्रभारी ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकारों की नीतियों के कारण युवा अत्याधिक परेशान
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230530-WA0070-780x470.jpg)
सतना।।मप्र युवक कांग्रेस प्रभारी अखिलेश यादव ने सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारों की नीतियों के कारण युवा अत्यधिक परेशान है। स्थानीय फैक्ट्रियों में दूसरे प्रदेश के लोगों को बुलाकर रोजगार दिया जा रहा है। जबकि स्थानीय बेरोजगार युवकों को पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का स्तर अत्यधिक गिर रहा है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के उत्तीर्ण छात्रों की संख्या इस वर्ष बहुत कम है। जिसका कारण पेपर लीक होना है। इसके अलावा मप्र विद्युत विभाग द्वारा गुणवत्ता विहीन उपकरणों की खरीददारी कर भ्रष्टाचार किया गया है। जिसके कारण बिजली की अघोषित कटौती हो रही है।
इसे भी पढ़े – Satna News :बजरंग दल के जिला सह संयोजक को RPF की क्राइम इंटेलिजेंस टीम ने 21 किलो गांजे के साथ दबोचा, पहुचे हवालात
प्रेसवार्ता के दौरान उपस्थित अन्य युवा नेताओं ने कहा कि गैस एवं पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत अन्य राज्य की तुलना में अधिक है। जिससे महंगाई को भी बढ़ावा मिल रहा है। महंगाई को कम करने के लिए इन पदार्थों की कीमत कम करने में सरकार नाकाम साबित हो रही है। पदाधिकारियों ने कहा कि आयुष्मान कार्ड एक धोखा बनकर रह गया है। निजी अस्पतालों में उसे मान्य किया जाता है। जिसके कारण मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पाता है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक