Satna News :बजरंग दल के जिला सह संयोजक को RPF की क्राइम इंटेलिजेंस टीम ने 21 किलो गांजे के साथ दबोचा, पहुचे हवालात
SATNA NEWS, सतना।। बजरंग दल का जिला सह संयोजक की गांजा की तस्करी करते अपने साथी समेत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हत्थे चढ़ा है। पुलिस को अपने ऊंचे कनेक्शनों को धौंस दिखाने वाले जिला सह संयोजक और उसके साथी के बैग से 21 किलो 9 सौ ग्राम गांजा जब्त किया गया। गांजा की यह खेप लेकर दोनों छत्तीसगढ़ के रायपुर से आ रहे थे।
आरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी ने गांजा की खेप ले कर आ रहे दो युवकों को रविवार को उचेहरा रेलवे स्टेशन से पकड़ा था। पकड़े गए युवकों में सुंदरम तिवारी पिता दमोदर तिवारी निवासी देवरी गढ़ी थाना देवेंद्रनगर जिला पन्ना और राज चौरसिया पिता प्रदीप चौरसिया निवासी वार्ड नं 11 किदवई नगर थाना सैयद राजा जिला चंदौली उप्र शामिल हैं। इन युवकों के पास से 5 बैग मिले थे जिनमें गांजा भरा हुआ था।
हालांकि, आरपीएफ ने 21 किलो 9 ग्राम गांजा जब्त होने की ही जानकारी सार्वजनिक की है लेकिन सूत्र बताते हैं कि उचेहरा में तौल के दौरान सिर्फ 2 बैग में ही 35 किलो से ज्यादा गांजा मिल गया था। पकड़े गए आरोपियों में से एक सुंदरम तिवारी बजरंगदल का पन्ना जिले का जिला सह संयोजक है। उसने रविवार को अपने ऊंचे संपर्कों की धौंस पुलिस को भी दिखाई थी और आज भी वह हवालात में हंसते हुए खड़ा नजर आया। इतना ही नहीं जब पुलिस उसे लेकर अदालत जाने लगी तब भी वह पुलिस अभिरक्षा में बेखौफ अपनी मूछों पर ताव देता दिखाई पड़ा।
इसे भी पढ़े – Satna News :चार वर्षो से फरार धोखाधड़ी के आरोपी को सतना पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोमवार को सहायक आयुक्त रेल सुरक्षा सुरेश कुमार मिश्रा ने जबलपुर से सतना पहुंच कर इस पूरे मामले का खुलासा किया। आरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट मिश्रा ने बताया कि सुंदरम तिवारी और उसका साथी गांजा की यह खेप रायपुर से ला रहे थे। उनके पास रायपुर से सतना तक का रेल टिकट भी मिला है।दोनो सारनाथ एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठे थे।
इसे भी पढ़े – Satna News :राजबहादुर की हत्या के मामले को लेकर भीम आर्मी में आक्रोश, एसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
उचेहरा रेलवे स्टेशन पर गांजा की खेप के साथ रविवार को पकड़े गए युवकों के बैग की तलाशी में सतना जीआरपी और आरपीएफ को 21 किलो 9 सौ ग्राम गांजा मिला है। पकड़े गए आरोपियों में सुंदरम तिवारी और जय चौरसिया शामिल हैं।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक