मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

MP News :आचार सहिता के पूर्व युकां ने सरकार को घेरा, सैकड़ो बेरोजगार युवाओं के साथ कलेक्ट्रेट का किया घेराव, प्रशासन को सौपा पत्र

सिंगरौली,मध्यप्रदेश(SINGRAULI NEWS)।। लोकसभा चुनाव के पूर्व आचार सहिता लगने के पहले कांग्रेस ने सिंगरौली में बेरोजगार युवाओं की नब्ज टटोलते हुये सरकार को घेरने का प्रयास किया है। सिंगरौली में एनसीएल में कार्यरत ओबी कंपनियों में स्थानीय युवाओंं को रोजगार दिलाने को लेकर सैकड़ो बेरोजगा युवाओं के साथ युवक कांग्रेस कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुये अपर कलेक्टर को मांग पत्र सौपा है।

MP News :आचार सहिता के पूर्व युकां ने सरकार को घेरा, सैकड़ो बेरोजगार युवाओं के साथ कलेक्ट्रेट का किया घेराव, प्रशासन को सौपा पत्र
Photo credit by social Media

इधर बता दे कि जिला युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित बेरोजगारी की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बंशमणि वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में रेनू शाह, अमित द्विवेदी, रामशोक शर्मा, रामशिरोमणि शाह, ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सूर्या द्विवेदी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। युवा कांग्रेस के पदाधिकारी द्वारा ट्रैफिक तिराहे पुराने रेस्ट हाउस से पैदल मार्च की शुरुआत की गई। जिसमें पूर्व मंत्री श्री वर्मा ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।



रैली में सरकार के खिलाफ नारो के साथ सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेसी कलेक्ट्रेट की ओर कूच किया। घेराव के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जनों ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले में रोजगार के पर्याप्त संसाधन है। लेकिन प्रशासन और सरकार स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम हो रही है जो की काफी दुखद है। युवक कांगे्रस के जिलाध्यक्ष सूर्या द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि प्रशासन सिर्फ सरकार के पैसे का दुरुपयोग कर दिखावा के लिए रोजगार मेला लगाती है। जबकि हकीकत में रोजगार मेले में एक भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिलता। युवा कांग्रेस द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पत्र में एनसीएल क्षेत्र में कार्यरत ओबी कंपनियां, कलिंग, सिक्वल, कंडोई, चड्डा में जल्द से जल्द स्थानीय युवाओं को रोजगार देने हेतु मांग पत्र सौंपा गया। ज्ञापन मांग पत्र अपर कलेक्टर सिंगरौली को सौंप कर जल्द से जल्द कार्रवाई हेतु मांग की गई। पैदल मार्च एवं ज्ञापन सौंपने में सैकड़ो की संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस जनों के साथ-साथ युवा कांग्रेसी मौजूद थे।

ओबी कंपनियों का ताना साही है रवैया

एनसीएल सिंगरौली के विभिन्न परियोजनाओं में कलिंगा, चढ्ढा, कंडोई और सिक्कल कंपनियों के अलावा अन्य कंपनियां ओबी हटाने का काम कर रही हैं। इन कंपनियों के द्वारा सिंगरौली के बेरोजगार युवाओं को नही रखने की वजाय बाहरी लोगों को रोजगार मुहैया क रा रही है। स्थानीय युवाओं को रोजगार नही मिल पा रहा है। जबकि शासन-प्रशासन के गाईडलाईन में यह उल्लेखित है कि स्थानीय स्तर के बेरोजगार युवाओं को उनके शिक्षा की कटेगरी के आधार पर रोजगार मुहैया कराया जाये। अभी हाल ही में कांग्रेस पार्टी के द्वारा कंपनी के विरोध में अमलोरी में धरना प्रदर्शन भी किया गया था।

MP News: Former youth of Achar Sahitya surrounded the government, surrounded the collectorate with hundreds of unemployed youth, handed over letter to the administration

जहां अश्वासन दिया गया था कि नियम अनुसार रखा जाएगा। लेकिन इन कंपनियों में शासन के गाईडलाईन का पालन नही हो रहा है। यहां तक कि सूत्र बताते हैं कि ओबी कंपनियों में नौकरी पर लाखों रूपये की दलालों के माध्यम से पैसा लेकर बाहरी लोगो को रखा जा रहा है। ऐसे में सिंगरौली जिले के बेरोजगार युवा नौकरी पाने के लिए जन प्रतिनिधियों के यहां दर-दर भटक रहें हैं। इसके बावजूद नौकरी के नाम पर छलावा किया जा रहा है। जिसके विरोध में आज दिन शुक्रवार को युवक कांग्रेस सिंगरौली के द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कलेक्टे्रट का घेराव किया गया।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button