बॉलीवुड न्यूजमनोरंजनहिंदी न्यूज

करिश्मा कक्कर का भोजपुरी होली गीत ‘होली में घरे चलि आवा’ में पति के लिए परेशान दिखी निकिता भारद्वाज

मौसम बसंती और फगुआ का बयार के संगम में खेतों में सरसों के पीले फूल, मोजराये आम के पेड़, हरे भरे खेत-खलिहान व बाग-बगीचे देख कर तन मन आनंदित हो जाता है और मन मयूर झूम उठता है। ऐसे में होली के गीत मिजाज मस्त कर देते हैं। इसी बीच भोजपुरी होली गीत ‘होली में घरे चलि आवा’ सुन व देखकर मन मुग्ध हो जा रहा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया यह होली गीत ‘होली में घरे चलि आवा’ वाकई में मोह रहा है। सिंगर करिश्मा कक्कर ने अपनी सुरीली आवाज में कमाल का गायन किया है।

Nikita Bhardwaj seen worried for her husband in Karishma Kakkar's Bhojpuri Holi song 'Holi Mein Ghare Chali Aava'
Photo credit by social media

उनकी मधुर आवाज कानों में मिसिरी सा घोल रही है और साथ ही म्यूजिक भी बहुत कर्णप्रिय बनाया गया है। वहीं एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज की लाजवाब अदा जादू सा असर कर रहा है। उनकी भाव भंगिमा, देसी ठुमका और रंग अबीर से सराबोर तन बरबस मन मोह रहा है। इस होली गीत के ऑडियो और वीडियो में गजब का तालमेल बिठाया गया है। इस गाने को गेहूं के हरे भरे खेत मे फिल्माया गया है, जोकि देखते मन प्रसन्न हो जाता है। इसके वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवा नारी का पिया परदेस में कमाने गया है और होली में घर नहीं आ पा रहा है। जबकि पत्नी चाहती है कि वह अपने पति के साथ होली खेले… वह इस गाने में अपने पति को उलाहना देते हुए कहती है कि…

‘सरसो फुलाइल होली आइल तू नाही अइला राजा, हमरा बड़ी शक होता केकरे पर लोभइला राजा… एके महीना में का राजा बनि जाला, घरवा में कनिया छोड़ि के कतना कमाला…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत ‘होली में घरे चलि आवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इस होली गीत को सिंगर करिश्मा कक्कर ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज ने अपनी मोहक अदा से सबको दीवाना बना रही है। इस गाने को गीतकार सोनू साहिल ने लिखा है, जबकि संगीतकार दीपक दिलकश ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी सोनकर, डीओपी गौरव राय, राजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। मिक्स व मास्टर अंकित अहीर, डीआई रोहित सिंह ने किया है। प्रोडक्शन पंकज सोनी का है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button