MP News :बैढऩ विकास खण्ड के शासकीय उचित मूल्य दुकान काम गांव के बिक्रेता की मनमानी से हितग्राही परेशान हैं। एक हितग्राही ने खाद्यान कम मिलने की शिकायत कर दिया जहा आरोप है कि बिक्रेता ने हितग्राही को अगस्त महिने से खाद्यान देना ही बंद कर दिया हैं।हितग्राही के अनुसार बिक्रेता का साफ कहना है कि जब तक सार्वजनिक स्थान में माफी नही मागोगे। तब तक खाद्यान नही दूगां।
जहां मन हो वहा शिकायत कर लो। कोई बाल बाका नही बिगाड़ सकता। काम गाव के हितग्राही राम सहाय पनिका ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान काम के बिक्रेता द्वारा अगस्त महिने से खाद्यान नही दिया जा रहा हैं। इसके पीछें कारण यह है कि अगस्त महिने के पूर्व कई बार सेल्समैन ने दो से पॉच किलो खाद्यान में कटौती कर लिया जा रहा था। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कर दी गई। इसी से नाराज होकर अगस्त महिने से खाद्यान देना ही बंद कर दिया।
कारण पूछे जाने पर पहले शासन स्तर से कमी बताकर खाद्यान नही दे रहा था। इसके बाद अब बिक्रेता का कहना है कि पहले शिकायत के बारे में सार्वजनिक माफी मागो फिर खाद्यान दूगा। हितग्राही राम सहाय पनिका ने यह भी बताया कि दर्जनो लोगो को खाद्यान बिक्रेता नही दे रहा है और विरोध करने वालो को धमकता भी है। अपने राजनैतिक पहुच भी इन दिनो बताने लगा है। उक्त हितग्राही ने इस ओर कलेक्टर एवं जिला खाद्य अधिकारी ध्यान आकृष्ट कराते हुये खाद्यान दिलाये जाने की मांग किया हैं।
यह भी पढ़े –
- Ladli Behna yojana : लाडली बहना योजना को लेकर सीएम मोहन यादव का बड़ा इशारा!
Mp News :कड़ाके की ठण्ड का असर, ठण्ड की जद में आ रहे लोग, अलाव बन रहा सहारा
- MP News :आदतन अपराधी यदि जमानत पर बाहर है तो जमानत निरस्त करायें ,एसपी ने दिए सख्त निर्देश, बीट प्रभारियों को भी मिली सख्त हिदायत, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
सैकड़ो हितग्राही खाद्यान से वंचित
शिकायत मिल रही है कि काम गाव के सैकड़ा भर से अधिक हितग्राहियों को अक्टूबर महिने का खाद्यान वितरित नही किया गया है। उसमे भी काफी नाप तौल मे गड़बड़ी की जा रही हैं। यह भी बताया जा रहा है कि बिक्रेता इन दिनो मनमानी कर रहा है। जिसके चलते हितग्राही काफी परेशान है खाद्य निरीक्षक सब कुछ जानते हुये अनजान बने हुये हैं। वही कई ऐसे हितग्राही है जो अपनी समस्या डर बस नही सुना पा रहे है बिक्रेता के आगे सब बेबस नजर आ रहे हैं।
इनका कहना है
अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली थी। हितग्राहितयों के समग्र आईडी की जांच भी कराउंगा और यदि वास्तविक रूप से विक्रेता की गड़बड़ी से खाद्यान्न नहीं मिल रहा है तो कार्रवाई की जायेगी।
पीसी चन्द्रवंशी
जिला खाद्य अधिकारी सिंगरौली