Ladli Behna yojana : लाडली बहना योजना को लेकर सीएम मोहन यादव का बड़ा इशारा!

Image credit by Google

Ladli Behna Yojna: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना लगातार सुर्खियों में है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी, अब मोहन यादव नए सीएम हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या लाडली बहना योजना जारी रहेगी या नहीं? अब लाडली बहना योजना को लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ा इशारा दिया है.

Image credit by Google

मध्य प्रदेश चीफ मिनिस्टर के X हैंडल से एक पोस्ट शेयर की गई है. इस पोस्ट में लिखा है कि मोदी जी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी. साथ ही सशक्त नारी का संदेश देते हुए लिखा है कि पात्र बहनों को आर्थिक सहायता और पक्का आवास, 15 लाख महिलाओं को लखपति योजना में कौशल प्रशिक्षण देकर लखपति बनाएंगे, पात्र बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.

इसे भी पढे – सतना को दिलाई गिनीज और एशिया बुक रिकॉर्ड में अनुराग ने पहचान

लाड़ली बहना योजना जारी रहेगी?

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनावों के पहले ऐलान किया था कि लाड़ली बहनों को लखपति बनाया जाएगा. जिन गारंटियों की इस पोस्ट में बात की गई है, वे सभी लाडली बहना योजना के अंतर्गत आती हैं. इस पोस्ट से जाहिर होता है कि मोहन यादव सरकार में भी लाडली बहना योजना जारी रहेगी.

इसे भी पढ़े – MP News :मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव, कमल नाथ की जगह जीतू पटवारी बने एमपी कांग्रेस अध्यक्ष!

लाडली बहना पर मोहन की चुप्पी

सीएम मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने के बाद उनसे सवाल किया गया था कि क्या लाडली बहना योजना जारी रहेगी? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि सभी जरूरी योजनाएं जारी रहेंगी. हालांकि नए सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना को लेकर कुछ नहीं बोला और एक रहस्यमयी चुप्पी लाड़ली बहना योजना को

इसे भी पढे – Satna :नव वर्ष के कैलेंडर का विमोचन सम्पन्न, हरिओम ने कहा – लोकतंत्र में संख्या बल को दिया जाता है महत्व

पूर्व सीएम ने लॉन्च की योजना

आपको बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना स्कीम लॉन्च की थी, जिसमें उन्होंने वादा किया था कि सभी बहनों को हर महीने पहले 1000, फिर 1250 रुपए और उसके बाद यह राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रति महीना करने का वादा किया गया था. इससे पहले ही मोहन यादव को प्रदेश की कमान सौंप दी गई और शिवराज सिंह चौहान को इस्तीफा देना पड़ा.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here