धर्महिंदी न्यूज

Shivling :इस शिवलिंग पर चढ़ाते ही दूध का रंग बदल जाता है, इसका रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया है

भारत के बारे में कहा जाता है कि यहां हर पांच कोस के बाद पानी बदलता है और हर पांच कोस के बाद भाषा बदलती है. देश के हर गांव आपको तकरीबन एक मंदिर तो मिल ही जाएगा.

Image credit by google

सभी मंदिरों का अपना कुछ न कुछ पौराणिक महत्व है. इसमें से कई मंदिरों को चमत्कारिक मंदिर कहा जाता है. इन मंदिरों के चमत्कार का जवाब वैज्ञानिक आज तक नहीं खोज पाएं है.

 

 

Shivling Gupt Upay: शिवलिंग के पास रात को करें ये गुप्त उपाय, शुभ फल की  प्राप्ति और धन पाएं - News Nation
Image credit by google

एक ऐसा ही मंदिर केरल में स्थित है. जिसके चमत्कार के चर्चे देश नहीं बल्कि पूरे विश्व में हैं. यह मंदिर तमिलनाडु के कीजापेरूमपल्लम गांव में स्थित है. नागनाथस्वामी मंदिर को केति स्थल के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर कावेरी नदी के तट पर स्थित है. आपको जानकर हैरानी होगी कि मंदिर में जब श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर दूध चठाया जाता है तो उसका रंग देखते ही देखते नीला हो जाता है।


इसे भी पढ़ेजान्हवी कपूर रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचीं, एक्ट्रेस ने भस्म आरती में हिस्सा लिया


घर में शिवलिंग स्थापना के क्या हैं नियम, भूलकर भी ना हो जाए ये एक गलती -  Sawan 2022 Do not make these mistakes in shivling sthapna at home shivling  sthapna niyam
Image credit by google

सबसे आश्चर्य की बात है कि इसके बारे में आज तक कोई जान नहीं पाया है. लोगों को समझ ही नहीं आता कि आखिर ऐसा क्यों होता है. हालांकि यह हमेशा देखने को नहीं मिलता. मान्यता है कि जो लोग केतु ग्रह के दोष से पीड़ित होते हैं, सिर्फ उनके द्वारा ही जो दूध चढ़ाया जाता है उसका ही रंग नीला होता है. बाद में ये रंग फिर से सफेद हो जाता है.

Shivling Sthapna Niyam: घर में करने जा रहे हैं शिवलिंग की स्थापना, तो जरूर  ध्यान रखें ये बातें - sawan 2022 Shivling Sthapna Niyam Keep these things  in mind while when place
Image credit by social google

मंदिर से जुड़ी एक मान्यता भी है. माना जाता है कि एक बार महान ऋषि के श्राप से मुक्ति के लिए केतु ने भगवान शिव की आराधना की थी. इसके बाद केतु की तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने शिवरात्रि के दिन केतु को श्राप से मुक्ति दी थी. इसके बाद से ही केतु को समर्पित इस मंदिर मे भगवान शिव का भी माना जाता है.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button